
कानपुर. शहर में करीब दो हजार के आसपास एटीएम हैं, जहां महज गिनती के गार्ड सुरक्षा के नाम पर तैनात है। जिसका फाएदा शातिर चोर उठा रहे हैं। बीतीरात चोरों की बारात निकली और एक नहीं पूरे तीन एटीएम को काटकर उसमें रखे लाखों रुपए पार कर ले गए। शातिरों ने पुलिस और सीसीटीवी से बचने के लिए अपने चेहरों को मास्क लगाकर ढका था। जानकारी मिलते ही एसएसपी अखिलेश मीणा मौके पर पहुंचे और वहां पर तैनात सब इंस्पेक्टर समेत छह पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर आरोपियों को जल्द से जल्द अरेस्ट करने के निर्देश पुलिस को दिए।
करीब 16 लाख की रकम पार कर ले गए चोर
आईजी जोन आलोक सिंह, एडीजी अविनाश चंद्रा और एसएसपी अखिलेश मीणा पुलिस और थानेदारों को रात में गश्त करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन खाकीधारी सड़क के बजाए आराम फरमाते हैं। इसी का फाएदा चोरों की बारात ने उठाया। आरोपियों ने मानस बिहार जेके कॉलोनी स्थित एचडीएफसी बैंक, डिफेंस कॉलोनी के यूको बैंक तथा शिव कटरा हनुमानमंदिर के पीछे स्थित यूबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटा। एचडीएफसी के एटीएम से 5.91 लाख, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 9,65,500 लाख व यूको बैंक के एटीएम से साढ़े पांच हजार रुपए पार कर दिए। तीनों एटीएम से 15,65,400 लाख रुपए बदमाश लेकर भाग निकले। लुटेरों ने पेशेवर अंदाज में वारदात को अंजाम दिया।
सबसे पहले यूको और एचडीएफसी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ की। लुटेरों ने कैमरे को पलट दिया ताकि उनकी तस्वीर न आने पाए। इसके बावजूद दोनों एटीएम के सीसी टीवी कैमरों में नकाबपोश चेहरा कैद हो गया।
लॉकर के बाद दूसरी बड़ी वारदात
अभी कुछ दिन पहले कानपुर में यूनियन बैंक के स्टॉग रूम में सेंध लगाकर लुटेरों ने 31 लॉकर गैस कटर से काटकर 25 करोड़ रुपये का डाका डाला था। हालंकि पुलिस ने इस गिरोह का भण्डाफोड़ कर लिया। लेकिन इसके बाद एटीएम लूटने की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर बैंक लुटेरों ने पुलिस को फिर चुनौती दे दी है। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि बैंक प्रबन्धन अपने खर्च बचाने के लिये बैंक शाखाओं और एटीएम बूथों में रात्रिकालीन गार्ड्स तैनात नहीं कर रहा है और जनता की रकम लुटने दी जा रही है। मामले पर एसएसपी अखिलेश मीणा ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही लूट का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजेगी।
छह पुलिसकर्मी सस्पेंड
एसएसपी ने मातहतों की क्लास लगाई। चकेरी इंस्पेक्टर से भी कई सवाल किए गए। चेतावनी दी गई कि लुटेरे नहीं पकड़े गए तो कार्रवाई होगी। इसके बाद चकेरी पुलिस ने देर शाम तक एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। सभी से अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है। साथ ही काम पर लापरवाही बरतने के आरोप में छह पुलिसकर्मियों के अलावा सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। वहीं एटीएम लूटे जाने के बाद बैंक के अलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने के बाद वह वहां से चले गए। एक बैंक के अफसर ने बताया कि गाड्स रखने के लिए बैंकों के पास पैसा नहीं है। जल्द ही सरकार से गार्ड्स मुहैया कराए जाने को पत्र लिखा जाएगा।
Published on:
15 Mar 2018 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
