
Big News Of Health: जीएसवीएम में रोबोट से होंगे पेट के ऑपरेशन, यूपी का होगा ऐसा पहला राजकीय मेडिकल कॉलेज
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. लखनऊ एसजीपीजीआई केंद्रीय संस्थान (SGPGI Lucknow) के बाद अब कानपुर का जीएसवीएम (GSVM Medical College Kanpur) पहला राजकीय मेडल होगा, जहां रोबोट से पेट की सर्जरी (Surgery By Robot) की जाएगी। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, छह माह के अंदर प्रस्ताव के मंजूर होते ही गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल (जीएसवीएम) मेडिकल कालेज में जल्द ही रोबोट पेट (Robot Technique Surgery) की सर्जरी करेंगे। इस व्यवस्था के बाद यह यूपी का पहला राजकीय मेडिकल होगा। ये रोबोट 35 करोड़ रुपये की कीमत से अमेरिका से आएंगे।
कोरोना महामारी के बाद स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक उच्चीकृत करने की पहल चल रही है। इसके लिए विश्व बैंक केंद्र सरकार को एक हजार करोड़ रुपये का बजट दे रहा है। इसमें राज्य सरकारों से राजकीय मेडिकल कालेजों को उच्च तकनीक के उपकरण मुहैया कराने को प्रस्ताव मांगे हैं। इस पर जीएसवीएम के प्राचार्य ने रोबोटिक सर्जरी के उपकरण का प्रस्ताव भेजा है। रोबोट से सरकारी की खासियत होगी कि ने कोई नस या कोशिकाओं को नुकसान नही होगा। क्योंकि हाथ से आपरेशन करने के दौरान कई बार हाथ में कंपन होने से चूक की गुंजाइश रहती है। रोबोट से सर्जरी में अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन या एमआरआइ मशीन से जांच कर सर्जरी वाले अंग को चिह्नित कर कंप्यूटर से कमांड देकर उसी अंग की सर्जरी की जाएगी। इससे बिना चूक बेहतर सर्जरी भी बेहतर होगी।
रोबोट द्वारा पेट से जुड़े अंगों छोटी आंत व बड़ी आंत की सर्जरी, अपेंडिक्स, गाल ब्लैडर की पथरी व कैंसर की सर्जरी, गुर्दे की सर्जरी, पेट का कैंसर आसानी से होंगे। साथ ही मोटापे से छुटकारा के लिए बैरियाटिक सर्जरी भी रोबोट से आसानी से होगी। मधुमेह से मुक्ति पाने को मेटाबालिज्म सर्जरी भी कराई जा सकेगी। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संजय काला ने बताया कि शासन के माध्यम से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें 35 करोड़ रुपये से रोबोटिक सर्जरी के उपकरण मंगाए जाएंगे। अभी तक किसी राजकीय मेडिकल कालेज में रोबोटिक सर्जरी के उपकरण नहीं हैं।
Published on:
18 Jul 2021 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
