
कानपुर. शहर का नामी शिक्षण संस्थान आईआईटी में देश-विदेश की तीस से ज्यादा बड़ी कंपनियों के सीओ ठहरे हुए हैं और पिछले बारह दिन से स्टूडेंट्स को मुहमांगी कीमत के साथ जॉब दे रहे हैं। मंगलवार को यूएस की बड़ी कंपनी रूब्रिक ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के दो स्टूडेंट्स को एक करोड़ बीस लाख का पैकेज देकर अपनी कंपनी में नौकरी दी है। कैम्पस में हर दिन कोई न कोई कंपनी प्लेसमेंट के लिए आ रही है और साक्षात्कार के बाद बेहतर पैकेज का ऑफर स्टूडेंट्स को दे रही है। अभी तक 50 से ज्यादा कंपनियां यहां आकर स्टूडेंट्स का साक्षत्कार लेकर उन्हें अच्छा पैसा व जॉब दे रही हैं।
50 कंपनियां पहुंची आईआईटी
देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी में हर साल की तरह इस साल भी कैंपस प्लेसमेंट्स शुरू हो चुके हैं। इसके लिए देश और विदेश की 50 से ज्यादा कंपनियों के सीईओ यहां पर डेरा जमाए हुए हैं। एक दिसंबर से शुरू हुए प्लेसमेंट ऑफर के दौरान माइक्रोसॉफ्ट , ने पहले ही दिन काफी अच्छे ऑफर दिए। कंपनी ने पहले दिन 1.4 करोड़ रुपये के पैकेज का आफर यहां के स्टूडेंट्स को दिए। इसके अलावा ऊबर नाम की बड़ी कंपनी आईआईटी पहुंची है और के स्टूडेंट्स को अच्छे पैकेज के साथ जॉब का आफर दिया है। 12 दिन के अंदर करीब 50 से अधिक कंपनियां बीटेक व एमटेक के अंतिम वर्ष के छात्रों के चयन के लिए साक्षात्कार और लिखित परीक्षा ले रहे हैं। इन कंपनियों ने प्लेसमेंट के जरिये लगभग सभी छात्रों का चयन कर लिया है।
माइक्रोसाफ्ट के बाद रूब्रिक ने सबसे बड़ा पैकेज
आईआईटी में माइक्रोसाफ्ट के साथ ही यूएस की बड़ी कंपनी रूब्रिक आई है और कंपनी ने काफी छात्रों का साक्षात्कार लेने के बाद चयन किया है। कंपनी ने सबसे अधिक ऑफर 1.20 करोड़ का ऑफर कंप्यूटर साइंस विभाग के दो छात्रों को दिया है। अन्य छात्रों को भी अच्छा ऑफर मिला है। इससे पहले माइक्रोसाफ्ट कंपनी भी कंप्यूटर साइंस विभाग के पांच छात्रों को 1.30 करोड़ रुपये पैकेज का ऑफर दे चुकी है। अन्य कंपनियों ने भी छात्रों को 50 लाख रुपये के आसपास का पैकेज ऑफर किया है। नामी कंपनियों के आईआईटी पहुंचने से यहां के स्टूडेंट्स काफी खुश हैं। एक स्टूडेंट ने बताया कि हमलोग दिनरात मेहन करते हैं और जब हमें मुंहमांगा पैसा और जॉब मिलता है तो खुशी होती है।
Published on:
13 Dec 2017 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
