Kanpur news: कानपुर में क्रिकेट मैच को लेकर बेहद उत्साह देखा जा रहा है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और कोई टीवी सेट के सामने मैच देखने के लिए बेताब है। इस साथ ही क्रिकेटर कुलदीप यादव के घर के बाहर साधु-संतों ने भी पहुंचकर भजन और भगवान से भारत की जीत की दुआ करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही मैदान पर संघर्ष कर रही भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करने के लिए कई जगहों पर मंदिर में पूजा अर्चना भी शुरू हो गई है।
बताते चलें कि गुजरात में भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। जहां पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा है। वही ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है। जहां एक तरफ मैदान में प्रशंसा के भारत की जीत के लिए कामना कर रहे हैं तो वहीं पूरे देश के साथ-साथ कानपुर में भारत की जीत के लिए मंदिरों में पूजा अर्चना जारी है
।