26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में अयोध्या के मशहूर संत की मौत, हादसे में कार के परखच्चे उड़े, रामनगरी में शोक की लहर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस (Agra-Lucknow Express) वे पर भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया जिसमें अयोध्या के प्रसिद्ध संत रामाज्ञा दास की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
kanpur

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में अयोध्या के मशहूर संत की मौत, हादसे में कार के परखच्चे उड़े, रामनगरी में शोक की लहर

कानपुर. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस (Agra-Lucknow Express) वे पर भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया जिसमें अयोध्या के प्रसिद्ध संत रामाज्ञा दास की मौत हो गई। वृंदावन स्थित सीताराम आश्रम (Sitaram Ashram) से प्रसिद्ध संत रामाज्ञा दास (Saint Ramagadh Das) अयोध्या लौट रहे थे। हादसे के पीछे तेज बारिश को कारण बताया जा रहा है। यूपीडा (Upeida) के सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि तेज बारिश के कारण चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख सका। कार डिवाइडर से टकराने के बाद कई मीटर दूर जाकर गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार लोगों को तुरंत एंबुलेंस से मेडिकल कालेज भेजा गया। चालक को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। अयोध्या के प्रसिद्ध संत और सीताराम आश्रम के प्रमुख रामाज्ञा दास (55) का वृंदावन में इसी नाम से आश्रम है। दोपहर करीब दो बजे सौरिख थानाक्षेत्र में 152 किमी पर कार डिवाइडर से टकराकर करीब 20 मीटर दूर जाकर पलट गई।

बारिश बनी हादसे का कारण

बारिश के चलते अनियंत्रित फार्च्यूनर कार डिवाइडर से टकराकर कई मीटर दूर गिरी। मेडिकल कालेज में रामाज्ञा दास को मृत घोषित कर दिया गया। चालक सरोज (40) पुत्र शिवशंकर निवासी बिहार को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी पर रामाज्ञा दास के तमाम शिष्य और जानने वाले मेडिकल कालेज पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर करीब 150 किमी की रफ्तार से दौड़ रही थी। कार सवार दोनों लोग सीट बेल्ट नहीं लगाए थे। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक कार की स्थिति को देखकर लग रहा है कि तेज बारिश और रफ्तार ज्यादा होने के कारण चालक नियंत्रण नहीं रख सका। इससे हादसा हो गया। कार कई बार पलटी मारते हुए करीब 20 मीटर दूर पहुंच गई। कार के बैलून न खुलने के कारण चोटें ज्यादा आईं।