19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुराना डेबिट कार्ड भी आपको डाल सकता मुसीबत में, इधर-उधर न फेंके

पुराने कार्ड से भी की जा सकती है धोखाधड़ीहैकरों ने फेंके गए कार्ड से साफ किए कई खाते

2 min read
Google source verification
पुराना डेबिट कार्ड भी आपको डाल सकता मुसीबत में, इधर-उधर न फेंके

पुराना डेबिट कार्ड भी आपको डाल सकता मुसीबत में, इधर-उधर न फेंके

कानपुर। अगर आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क रहने की जरूरत है। चलन से बाहर हो चुके मैग्नेटिक स्ट्रिप यानि काली पट्टी वाले कार्ड को इधर उधर न फेंके बल्कि उसे सुरक्षित कर दें, ताकि वह किसी के हाथ न लगे। एसबीआई ने एटीएम से बढ़ते फ्रॉड को देखते हुए अलर्ट जारी किया है कि पुराने और एक्सपायरी कार्ड को रखने में लापरवाही न बरतें बल्कि उसे भी उतनी ही सुरक्षा के साथ रखें, जितना नए कार्ड को रखते हैं। वरना उस कार्ड का इस्तेमाल कर साइबर ठग आपके खाते को खाली कर सकते हैं।

पुराने कार्ड से हुई धोखाधड़ी
नए साल से बैंकों ने नए चिप वाले डेबिट कार्ड जारी किए हैं, जिसके चलते पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप यानि काली पट्टी वाले कार्ड उपयोग से बाहर हो गए। जिस कारण कई ग्राहकों ने नया कार्ड आने के बाद पुराने कार्ड इधर-उधर फेंक दिए। उस कार्ड पर आपका 16 या 19 डिजिट नंबर होता है जिसका फायदा हैकरों ने उठाया और उन कार्ड का इस्तेमाल कर कई खाते साफ कर दिए गए। जब खाताधारकों ने इसकी शिकायत बैंक से की तब जाकर पता चला कि पुराने और चलन से बाहर हो चुके डेबिट कार्ड को हैक करके पैसा निकाला गया है। यह मामला सामने आने के बाद बैंकों ने पुराने कार्ड को लेकर अलर्ट जारी किया है।

पैसा निकालते वक्त ध्यान रखें
ज्यादातर यूजर्स एटीएम से पैसा निकालते वक्त उसमें ब्लिंक करने वाली लाइट पर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में फ्रॉड होने का खतरा बढ़ जाता है। यह जरूरी है कि एटीएम से निकलने के पहले यह जरूर चेक कर लें, कि एटीएम ग्रीन कलर में लाइट चमक रही या नहीं। इसके अलावा एटीएम स्लिप को कभी भी उसके केबिन में मत फेंके। बैंक के अनुसार स्लिप में आपके बैंक अकाउंट की डिटेल होती है। ऐसे में स्लिप का इस्तेमाल अकाउंट हैक करने में किया जा सकता है। स्लिप को हमेशा छोटे-छोटे टुकड़ों में फाडक़र भी डस्टबिन में फेंके। इसके लिए कोशिश करें की स्लिप प्रिंट करने का ऑप्शन एटीएम को न दें, क्योंकि आपके सारे ट्रांजेक्शन डिटेल ऑनलाइन और मोबाइल पर आ ही जाती है।

कार्ड से संभलकर करें शॉपिंग
शॉपिंग के दौरान पिन डालते समय होटल, शॉप, पेट्रोल पंप या दूसरी जगहों पर चौकन्ना रहें। एटीएम में पैसे निकालते वक्त भी यूजर पिन फीड करने में सेफ्टी नहीं बरतते हैं। 48 फीसदी फ्रॉड के मामले ऐसे ही हैं। बैंक के अनुसार आजकल ऑनलाइन शॉपिंग के ऑप्शन बहुत सारे अस्थायी इवेंट में भी मौजूद होते हैं। मसलन मैच, ट्रेड फेयर, ऑटो फेयर, कई सारी प्रदर्शनी, दूसरे स्टेज शो में भी कई सारे अस्थायी स्टॉल लगाए जाते हैं। वहां पर भी कार्ड से पेमेंट होता है। ऐसे में वहां कार्ड पेमेंट से बचें या फिर केवल प्रतिष्ठित कंपनी के स्टॉल पर ही कार्ड का इस्तेमाल करें।