11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवारा पशुओं से फसल की रखवानी के लिए हाईटेंशन बिजली के खंभे पर बनाया मचान

कानपुर देहात में एक किसान ने फसल की रखवाली के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए एक नायब तरकीब निकाला

2 min read
Google source verification
image.png

कानपुर देहात में एक किसान की फसल आवारा पशु नुकसान कर रहे ‌थे। जिससे वह परेशान था। उसने फसल की रखवाली के लिए हाईटेंशन खंभे पर मचान बना लिया। वहीं पर बिस्तर लगा ‌लिया। वहां से बैठकर अपनी फसल की निगरानी करने लगा।

किसान ने बताया, “जानवर हमारी फसल को बर्बाद कर देते हैं। जमीन में बैठ करके खेत की देखभाल करो तो आवारा पशु खेत के साथ हमें भी मार करके घायल कर देते हैं। इसलिए यहां पर अड्डा बना लिया है। दूर से ही खेत को देख सकते थे। पशु हमें भी घायल नहीं करे।”

यह भी पढ़ें: राजभर ने ओबीसी आरक्षण पर अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- सपा ने पिछड़ों के लिए क्या किया ?

खेतों की रखवाली के लिए लाठी-डंडे लेकर खड़े रहते हैं किसान

कानपुर देहात के इलाके में एक दो किसान नहीं बल्कि, बहुत से किसान आवारा पशु से परेशान हैं। किसानों का कहना कि आवारा पशु रात में खेतों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए खेतों की रखवाली के लिए सैकड़ों किसान लाठी-डंडा लेकर करके खड़े रहते हैं।

हाईटेंशन खंभे पर चढ़े किसान कंचन सिंह ने बताया, “आवारा पशु एक-दो बीघे नहीं, बल्कि सैकड़ों बीघा फसलें अब तक बर्बाद कर चुके हैं। किसानों की बात कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।” हांलाकि स्थानीय लोगों ने किसान को हाईटेंशन खंभे से उतार लिया है।

“समस्या सुनने को तैयार नहीं अधिकारी”

वहीं गांव के सूरज सिंह ने बताया, “यह मामला कंचन सिंह का ही नहीं बल्कि, सभी ग्रामीणों का है। आवारा जानवर हमारी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। यहां पर बच्चे, बूढ़े और बुजुर्ग सभी अपने हाथों में लाठी लेकर आवारा जानवरों को अपने खेतों से भगाते हैं। इस मामले में जिले के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।”
यह भी पढ़ें: केशव मौर्य बोले- अखिलेश बचाएं अपने विधायक, कई मेरे संपर्क में हैं