8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस फोर्स ना मिलने के कारण बंद मंदिर को खोलने की योजना में ब्रेक, मेयर बोली- अभियान जारी रहेगा

Closed temple open to plan कानपुर में पुलिस बल के ना मिलने पर बंद मंदिरों को खोलने के काम में ब्रेक लग गया। आज बेकनगंज स्थित बंद पड़े मंदिर को खोलने की योजना थी। मेयर प्रमिला पांडे ने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
कानपुर मेयर प्रमिला पांडे मंदिर की खोज में (फाइल फोटो)

Closed temple open to plan उत्तर प्रदेश के कानपुर में नगर निगम मेयर प्रमिला पांडे बंद पड़े मंदिरों को खोजने और खोलने का अभियान चला रही हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज सोमवार को बेकनगंज थाना क्षेत्र में स्थित मंदिर को खोलने की घोषणा की थी। इसके लिए उन्होंने पुलिस फोर्स की मांग भी की थी। लेकिन पुलिस बल ना मिलने के कारण उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि पुलिस फोर्स मिलने के बाद मंदिर को खोलने की योजना बनाई जाएगी। यह अभियान लगातार चलता रहेगा। मंदिरों की रौनक फिर से लौटाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: भूसे और कंडे के नीचे मिले नंदी महाराज, शिवलिंग भी क्षतिग्रस्त, 200 साल पुराने मंदिर की खोज

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नगर निगम मेयर प्रमिला पांडे पिछले ढाई साल से मंदिरों की खोज कर रही है। इसी क्रम में आज बेकनगंज क्षेत्र के दादा मियां चौराहा के पास आने का कार्यक्रम था। यहां पर काफी लंबे समय से मंदिर बंद है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस फोर्स की मांग की थी। लेकिन प्रशासन पुलिस फोर्स नहीं दे पाया। इसके बाद मेयर ने अपना प्रोग्राम कैंसिल कर दिया। दादा मियां क्षेत्र काफी संवेदनशील इलाका है।

संवेदनशील इलाके में मंदिर बंद

इस संबंध में मेयर प्रमिला पांडे ने बताया कि पुलिस नए साल में शांति व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त है। इसी वजह से पुलिस उपलब्ध नहीं हो सकी। दादा मियां चौराहे के पास स्थित मंदिर के आसपास अतिक्रमण है और काफी लंबे समय से मंदिर बंद पड़ा है। पुलिस फोर्स मिलने के बाद फिर योजना बनाई जाएगी। शासन ने नए साल में हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।