23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीटेक के सीनियर छात्रों ने की जूनियर्स की रैगिंग, कराया कैंटीन के बिल का भुगतान, कहा कैंपस में नजरें झुकाकर चलना

Senior Students of BTech did Ragging of Juniors asked them to pay Bill- कानपुर के हरकोट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में रैगिंग (Ragging) का बड़ा मामला सामने आया है। शनिवार को सीनियर छात्र-छात्राओं ने जूनियर छात्र-छात्राओं की जमकर रैगिंग की। छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार तक किया गया।

2 min read
Google source verification
Senior Students of BTech did Ragging of Juniors asked them to pay Bill

Senior Students of BTech did Ragging of Juniors asked them to pay Bill

कानपुर. Senior Students of BTech did Ragging of Juniors asked them to pay Bill. कानपुर के हरकोट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में रैगिंग (Ragging) का बड़ा मामला सामने आया है। शनिवार को सीनियर छात्र-छात्राओं ने जूनियर छात्र-छात्राओं की जमकर रैगिंग की। छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार तक किया गया। परिसर में स्थित स्टेप एचबीटीआई की कैंटीन में दोपहर लगभग एक से तीन बजे तक बारी-बारी से बुलाकर जूनियरों से अभद्रता की। सीनियर छात्राओं ने जूनियर छात्राओं से कहा कि जब भी सीनियर सामने से निकलें तो उनसे इज्जत से बात करें। क्लास में हीरोइन बनकर आई तो फेसवॉश से मुंह धुलवा दिया जाएगा। रैगिंग करने वाले छात्र-छात्राएं बीटेक तीसरे और चौथे साल के हैं।शनिवार दोपहर 12 बजे सीनियर छात्र-छात्राओं ने हॉस्टल में संदेशा भिजवाया कि बारी-बारी सभी छात्र-छात्राएं बाहर आकर परिचय दें।

कैंपस में नजरें झुकाकर चलना

कैंपस के बाहर पेड़ के नीचे सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को अलग-अलग झुंड में खड़ा किया। सीनियर्स ने जूनियर्स का नाम, पता आदि जानकारी ली। यहां तक कि निजी सवाल भी पूछे। सीनियर्स ने जूनियर्स से उनके प्रेमी प्रेमिका के बारे में जानकारी ली जिसमें कुछ छात्रों को असहजता महसूस हुई। सीनियर्स ने कहा कि कैंपस में नजरें झुकाकर चलना और लड़कियों की तरफ नजरें उठा कर नहीं देखना। इसके बाद उनसे अपशब्द कहलवाए। सीनियर छात्राओं ने जूनियर छात्राओं को इज्जत से बात करने की चेतावनी दी। गाना गाने को कहा। कैंटीन का बिल भी भरवाया।

मामला संज्ञान में नहीं

इस मामले में कुलसचिव डॉ. नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान नहीं है। अगर रैगिंग हुई है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि साल 2021 में रैगिंग की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले दो मार्च को एचबीटीयू के नवाबगंज की ओर जाने वाले गेट के बाहर चाय की दुकान पर रैगिंग का मामला सामने आया था। विवि ने जांच समिति गठित की पर किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में सीनियर छात्रों के हौसले बुलंद हैं।

ये भी पढ़ें: वाराणसी से विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगी प्रियंका गांधी, 09 अक्टूबर को वाराणसी में रैली को करेंगी संबोधित

ये भी पढ़ें: आईआरसीटीसी शुरू करने जा रहा है चार और रामायण सर्किट ट्रेन, श्रीराम से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों के होंगे दर्शन