प्रमोद बाथम के घर में
बंधी दो भैंस, गाय, भैंस के बच्चे, बकरियां, बाइक, 6 हजार नकदी व गृहस्थी
का अन्य सामान जलकर राख हो गया था। जबकि मनोज के घर में बंधी भैंस, उसके
बच्चे, बकरियां व गृहस्थी का सामान जल गया। इसी तरह से श्रीपाल के घर में
बंधी दो भैंस, उसका बच्चा, बकरियां, 50 हजार नकदी व 20 ¨क्वटल गेहूं राख हो
गया था। सुरेंद्र के घर में बंधी तीन गाय जलकर मर गई जबकि साइकिल सहित
गृहस्थी का सामान स्वाहा हो गया।