17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज में आग से हुए सात घर स्वाहा

तेज हवा के चलते आग ने मचाया तांडव, दो दर्जन मवेशियों के साथ लाखों का सामान हुआ जलकर खाक, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आर्थिक मदद दिलाये जाने का दिया आश्वासन

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Apr 14, 2016

Fire

Fire

नीरज श्रीवास्तव


इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में आग का तांडव नजर आ रहा है। किसी न किसी जिले
में आग का कहर देखने को मिल रहा है। कन्नौज में भी इन दिनों आग के कहर से
लोग परेशान है। आज दोपहर बाद तेज हवा के चलने से लगी आग ने सात घरों को
स्वाहा कर दिया, जिससे घरों में रखा लाखों रुपयों का सामान जलकर राख
हो गया। तो वहीं लगभग दो दर्जन मवेशियों की जलकर मौत हो गई। आग बुझाने के
लिए पूरा गांव लगा हुआ था, तब जाकर लगभग डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया जा
सका। आग बुझने के बाद मौके पर दमकल वाहन पहुंच पाया और उसने खानापूर्ति की।


कन्नौज के थाना तालग्राम क्षेत्र के ग्राम बेहटा खास में
प्रमोद बाथम के घर में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तेज हवा के साथ आग
ने पास में ही बने मनोज बाथम, श्रीपाल बाथम, सुरेंद्र, रामविलास, कृपाल,
बलवीर ¨सह के घरों को भी चपेट में ले लिया। हवा की वजह से आग की तीव्रता
काफी तेज हो गई और काफी ऊंचाई तक आग की लपटें उठने लगी। कुछ ही देर में
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोग ने पास ही स्थित टयूबवेल व
हैंडपंपों की सहायता से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।


इस
दौरान सूचना पाकर थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दमकल
विभाग को घटना की सूचना दी। इसके बाद हाइवे के निर्माण कार्य में लगे
टैंकरों को गांव में बुलवा लिया गया। उनकी मदद से ग्रामीणों ने आग बुझाने
के लिए सारी ताकत झोंक दी। लगभग एक डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
पाया जा सका, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था।


प्रमोद बाथम के घर में
बंधी दो भैंस, गाय, भैंस के बच्चे, बकरियां, बाइक, 6 हजार नकदी व गृहस्थी
का अन्य सामान जलकर राख हो गया था। जबकि मनोज के घर में बंधी भैंस, उसके
बच्चे, बकरियां व गृहस्थी का सामान जल गया। इसी तरह से श्रीपाल के घर में
बंधी दो भैंस, उसका बच्चा, बकरियां, 50 हजार नकदी व 20 ¨क्वटल गेहूं राख हो
गया था। सुरेंद्र के घर में बंधी तीन गाय जलकर मर गई जबकि साइकिल सहित
गृहस्थी का सामान स्वाहा हो गया।


इसी तरह से रामविलास की गृहस्थी सहित अन्य
सामान जल गया। कृपाल के घर में बंधी भैंस, उसका बच्चा व बकरियों सहित
गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। बलवीर ¨सह के यहां गृहस्थी का सामान, 70
हजार रुपये नकदी, गेहूं व सरसों जलकर नष्ट हो गई थी।


मौके पर
पहुंचे एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित ने तहसीलदार के साथ लेखपालों की टीम
लगाकर नुकसान का आंकलन करवाया, और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।


नीचे देखिए वीडियो-