शहर के मेडिकल स्टोरों में लोग अनाप शनाप सेक्सवर्द्धक दवाएं खरीद रहे हैं। इसका करोबार 300 करोड़ रुपए से ऊपर है। हर साल लगभग 50 करोड़ रुपए की तो वियाग्रा जिले में बिक रही है। सीएमओ ऑफिस में सिर्फ दो डॉक्टर सेक्सोलाजिस्ट के नाम पर हैं। बड़े बाजार को देखते हुए सैकड़ों दवा कंपनियां तरह-तरह की दवाएं बाजार में बेच रही हैं। वियाग्रा,पैपावरीन, बूटॉक्स का मेडिकल स्टोरों परल डिस्प्ले सबसे पहले होता है। कुछ विदेशी दवाओं के नाम पर देसी दवाएं भी बाजार में हैं। तरह-तरह के अयुर्वेद, युनानी, एलोपैथिक दवाओं की रेंज है, सभी आयू वर्ग के लोग खरीदारी करते हैं।