17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान मालिक था शहर से बाहर, किराएदार कराता था गंदा काम

ग्राहक बनकर पहुंचे सिपाही ने पकड़ा मामला१२ कालगर्ल में तीन मिली, बाकी की तलाश

2 min read
Google source verification
मकान मालिक था शहर से बाहर, किराएदार कराता था गंदा काम

मकान मालिक था शहर से बाहर, किराएदार कराता था गंदा काम

कानपुर। शहर के पॉश इलाके में एक बंगले पर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने यहां से तीन कालगर्ल सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां पर इंटरनेशनल एस्कार्ट सर्विस नाम की वेबसाइट से इसका संचालन किया जा रहा था। बंगाल, नेपाल व रूस की कॉल गर्ल उपलब्ध कराई जाती थीं। इस बंगले का मालिक तीन महीने से नोएडा में है और उसकी पीठ पीछे उसका घर गंदा किया जा रहा था। पुलिस अब इस रैकेट के जुड़े नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

हाईप्रोफाइल तरीके से करते थे काम
अंबेडकरपुरम आवास विकास तीन कल्याणपुर जैसे पॉश इलाके के बंगले में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा था। एसपी पश्चिमी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि काफी दिनों से इस बारे में जानकारी मिल रही थी। सर्विलांस टीम ने वेबसाइट पर जाकर डिमांड की तो कॉल गर्ल उपलब्ध हो गई। इसके बाद टीम ने अंबेडकरपुरम आवास विकास-3 के बंगले में छापेमारी की।

कई देशों से आती थीं लड़कियां
पुलिस ने बताया कि बंगले से बंगाल, नेपाल की तीन कॉलगर्ल के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दो कॉलगर्ल पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की हैं, जबकि एक नेपाल की है। औरैया निवासी संचालक प्रमोद गुप्ता, ग्राहक अंबेडकरपुरम निवासी अंकित सोनकर, मडिय़ाल लखनऊ निवासी शिवम कश्यप, कल्याणपुर निवासी अमित कुमार व बिठूर के मंजेश शुक्ला को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रमोद के साथ धंधे में शामिल विनीत शुक्ला भाग निकला।

सिपाही किया खुलासा
इस रैकेट का खुलासा बड़े ही नाटकीय ढंग से किया गया। पहले एक सिपाही ग्राहक बनकर बंगले में दाखिल हुआ और पूरी पड़ताल कर रिपोर्ट दी। इसके बाद कल्याणपुर पुलिस ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि इसमें 12 से अधिक कॉलगर्ल शामिल थीं, लेकिन छापेमारी के दौरान सिर्फ तीन ही पकड़ में आईं। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। बंगला चंद्रकांत त्रिपाठी से किराए पर लिया गया था। चंद्रकांत इलाज के लिए करीब तीन महीने से पत्नी के साथ नोएडा में हैं।