
एक बार फिर चर्चा में आया शोभन मंदिर, कुछ ऐसी घटना की बात आई सामने, जानिए पूरा मामला
कानपुर देहात-जिले के शिवली क्षेत्र में स्थित सुप्रसिद्ध स्थल शोभन मंदिर को चोरों द्वारा इस बार निशाना बनाने की बात सामने आई है। चोरों ने शोभन आश्रम के कई मंदिरों के ताले तोड़कर बेशकीमती मूर्तियां व सामान चोरी कर किया है। हालांकि इस मामले में मंदिर कमेटी द्वारा कोई लिखित तहरीर नहीं दिए जाने की बात सामने आ रही है। जबकि शिवली कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी होते हुए मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। शोभन सरकार के नाम से मशहूर इस स्थल की घटना की भनक लगते ही बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे। घटना को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी जरूर दिखी।
कानपुर देहात के शिवली कोतवाली के बाघपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शोभन आश्रम विख्यात धार्मिक स्थल है, जो कि शिवली कोतवाली से करीब 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। बीती रात अज्ञात चोरों ने शोभन आश्रम में धावा बोल परिसर की बेशकीमती सामान को पार कर हजारों रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए। बताया गया कि आश्रम में करीब आधा दर्जन मंदिरों के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों के हांथ साफ किए है। जबकि शोभन आश्रम के महंत श्री हरिशरणम पांडे जी ने बताया कि रात करीब 1 वे बजे हवन करने गए थे। इस दौरान लाइट जलाने पर बल्ब नही जला तो देखा कि तार निकले पड़े हैं।
चारो तरफ देखने पर पता चला कि दान पात्र टूटा है। चोरी की आशंका होने पर बारीकी से देखा गया तो गढ़ी भगवान मंदिर से चांदी का गदा, छत्र चांदी का गायब था। इसके साथ ही परिसर में लगी कुछ लाईट भी चोरी हो गई। एक इन्वर्टर, बैटरी, राधा मंदिर से सोने की राधा जी की नथुनी सहित 5 किलो किसमिस आदि सामान चोरों ने पार कर दिया। बताया गया कि धारदार हथियार से मंदिरों के ताला काटे गए हैं। महंत जी ने बताया कि लगभग 40 हजार रुपये के समान चोरी का अनुमान है। वहीं महंत श्री हरिशरणम पाण्डे जी ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को लोगो ने पकड़कर मारपीट भी की। बाद में उसको छोड़ दिया गया। शिवली कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि मंदिर परिसर में चोरी की सूचना मिली है, मौके पर पहुँचकर जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर ही मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि शोभन आश्रम को मानने वालों की देश में बड़ी तादात है। बीते दिनों शोभन सरकार कहे जाने वाले मंदिर के संत स्वामी विरक्तानंद महाराज का निधन हो गया था। हजारों की संख्या में उनके भक्त उनके अंतिम दर्शन के लिए यहां पहुंचे। लोग उन्हे भगवान का दर्जा देते थे। बीते वर्षों में उन्नाव जनपद के डौंडियाखेड़ा में बड़ी तादात में सोने का खजाना होने को लेकर यह मंदिर काफी चर्चा में आया था।
Published on:
25 Jul 2020 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
