
कानपुर में शूट हुई शॉर्ट फिल्म जजमेंट यूट्यूब पर हुई लॉच, सामाजिक सोच को बदलने का दिया गया संदेश
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. समाज में रहने वाले लोगों की सोच में बदलाव के उद्देश्य से शॉर्ट फिल्म जजमेंट (Short Film Judgement) कानपुर में शूट की गई। जिसको बुधवार को यूट्यूब (Yutube Launch) पर लॉन्च किया गया है। इस फिल्म में खासतौर पर कानपुर एवं उन्नाव के कलाकारों अहम भूमिका निभाई है। इसका दो मिनट का प्रीमियर (Film Premier) पिछले महीने लांच किया गया था। जो लोगों को खूब लुभाया था। बताया गया कि मूवी के शेष भाग अप्रैल माह के लॉन्च होंगे। जो लोगों को सोच बदलने के लिए प्रेरित करेगी। पीएफसी फिल्म (PFC Film Banner) के बैनर तले बनी 4 मिनट 33 सेकेंड की फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह समाज के लोगों की सोच बदलती जा रही है।
अक्सर लोग बिना समझे ही किसी बात पर तत्काल फैसला ले लेते हैं। जिसका बुरा प्रभाव पड़ता है। इस सोच को बदलने की जरूरत है। निर्देशक प्रमोद गुप्ता ने बताया कि फिल्म में आज की सत्यता को दर्शाया गया है। फिल्म में भाई बहन के रिश्ते की कहानी है। भाई अपने बहन के जन्मदिन पर उसे पार्टी देने एक रेस्टोरेंट ले जाता है, वहां कुछ बदमाश लड़के भाई बहन को प्रेमी-प्रेमिका समझ कर छींटाकशी कर पीट देते हैं। फिल्म में विनीत सिन्हा ने भाई का रोल किया है, जबकि श्रेया दीक्षित ने बहन तथा छोटी बहन का रोल महम साहू ने निभाया है।
8 वर्षीय महम साहू कानपुर के श्याम नगर की निवासी है। जो किदवई नगर के वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन में कक्षा-3 की छात्रा है। वहीं मुख्य किरदार निभा रहे विनीत सिन्हा लालबंगला में रहते हैं। उन्होंने बताया कि थिएटर आर्टिस्ट से करियर की शुरूआत की और बॉलीवुड तक जगह बनाई है। बॉलीवुड की डेढ़ इश्क मूवी में मुस्लिम युवक का किरदार निभाया। वर्ष 2019 में कानपुर के शोले फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका सराहनीय रही। सावधान इंडिया, वेब सीरीज सहित अन्य में काम किया है। श्रेया दीक्षित उन्नाव के इंदिरा नगर में रहती हैं। उनका कहना है कि वर्ष 2017 से अभी तक वह छोटे-बड़े पर्दे पर तमाम किरदार निभा चुकी हैं। जजमेंट शार्ट फिल्म उनकी पहली फिल्म है।
Published on:
11 Mar 2021 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
