24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुभम द्विवेदी को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, पाकिस्तान के प्रति दिखा आक्रोश

Pahalgam terrorist attack पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। ड्योढ़ी घाट पर हुए अंतिम संस्कार में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। आक्रोशित व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी।

less than 1 minute read
Google source verification
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

Pahalgam terrorist attack पहलगाम में आतंकी हमले में मृत शुभम द्विवेदी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। आज ड्योढ़ी घाट पर हजारों की भीड़ मौजूद थी। इसके पहले उनके पैतृक आवास पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई। इस मौके पर पाकिस्तान के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुभम द्विवेदी के शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं रोते बिलखते परिवार वालों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया। शव यात्रा के दौरान भी लोगों का आक्रोश पाकिस्तान के प्रति दिखाई पड़ रहा था। ‌

यह भी पढ़ें: Pahalgam terrorist attack: शुभम की पत्नी बोली- हिंदू सुनते ही गोली मार दी, फिर फूट-फूटकर रोने लगी

उत्तर प्रदेश की कानपुर में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की का अंतिम संस्कार आज कर दिया गया। उनके पैतृक आवास हाथीपुर से निकली शव यात्रा उठी तो परिजनों के रोने बिलखने की आवाज और भी तेज हो गई। पत्नी एशान्या पति शुभम द्विवेदी की शर्ट को पकड़े बिलख रही थी। सभी एक दूसरे को चुप कराने का प्रयास कर रहे थे।

राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

हाथीपुर पैतृक आवास से अंतिम शव यात्रा ड्योढ़ी घाट पहुंची। यहां पर प्रशासन में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था की थी। ‌जिन्हें अंतिम सलामी दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़े। पाकिस्तान के प्रति लोगों में जबरदस्त आक्रोश था।