Silver Price Today Kanpur- कानपुर में बुधवार 26 अगस्त को चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, सोने के भाव भी लुढ़के हैं
कानपुर. Silver Price Today Kanpur- उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर कपड़ा और चमड़ा उद्योग के लिए मशहूर है। आबादी के लिहाज से कानपुर देश का आठवां शहर है। यहां के लोगों को चांदी काफी पसंद है, जिसका उपयोग वह आभूषणों के साथ-साथ इनवेस्टमेंट भी करते हैं। इनवेस्टर्स का मानना है कि चांदी में इनवेस्टमेंट मुनाफे का सौदा है। सोने की तरह चांदी के भाव में भी रोजाना उतार-चढ़ाव रहता है। कानपुर में आज 26 अगस्त को चांदी का भाव 64,770 रुपये प्रति किलोग्राम है। बुधवार को यह 64,980 रुपए प्रति किलोग्राम थी। मतलब आज चांदी के भाव में 210 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है।
Silver Price Today Lucknow
राजधानी लखनऊ में 26 अगस्त को चांदी 63200 रुपए प्रति किलोग्राम व 632 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रही है जबकि 23 अगस्त को एक किलोग्राम चांदी के दाम 62200 रुपए थे। मतलब लखनऊ के सर्राफा बाजार में बीते चार दिनों में चांदी की कीमतों में 1000 रुपए का इजाफा हुआ है। 17 अगस्त को लखनऊ में चांदी के भाव 63600 रुपए प्रति किलोग्राम थे।
Gold Price Today Kanpur
26 अगस्त को कानुपर में 24 कैरेट सोने की कीमत 48,300 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि कल 25 अगस्त को 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 47860 रुपए था। कल के मुकाबले आज सोने की कीमत में 440 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है।