
आज यूपी के 9 विधानसभा सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। अभी भाजपा 7 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 3 सीटों पर सपा बढ़त बनाए हुए है। कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी। इरफान सोलंकी के इस्तीफा देने के बाद इस सपा ने इस सीट से उनकी पत्नी को नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि भाजपा ने सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा है। बसपा ने अपने उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार को इस सीट से टिकट दिया था। इस सीट से नसीम सोलंकी 8629 वोटों से जीत गई हैं।
कानपुर की सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मतगणना से पहले रिटर्निंग ऑफिसर को लेटर लिखा था। लेटर में उन्होंने ईवीएम की वीडियोग्राफी की मांग की है। नसीम सोलंकी ने मांग कि है कि, हर राउंड की गिनती पूरी होने पर उसको घोषित किया जाए। दोनों ही तरफ रिकॉर्ड का मिलान कराया जाए और उसमें अनाउंसमेंट कराई जाए। मतगणना में लगे सभी एजेंट को ईवीएम की गिनती और कॉपी उपलब्ध कराई जाए।
शुरुआती रुझान से भाजपा यहां से आगे चल रही थी। सपा की जीत के बाद सपा कार्यालय के बाहर जीत का जश्न मनाया जा रहा है। हालांकि, अभी इस जीत का औपचारिक ऐलान बाकी है। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने पहले ही हार स्वीकार कर ली थी। मीडिया चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू वोटर अगर ना बंटता तो हमारी जीत होती।
Updated on:
23 Nov 2024 01:09 pm
Published on:
23 Nov 2024 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
