24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sisamau By-Election 2024 Result: सीसामऊ में सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर, सपा की नसीम सोलंकी जीतीं

Sisamau By-Election 2024 Result: कानपुर के सीसामऊ सीट पर दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है। सपा की नसीम सोलंकी को कुल 9726 वोट मिले हैं वहीं भाजपा के सुरेश अवस्थी को 9675 वोट मिले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

आज यूपी के 9 विधानसभा सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। अभी भाजपा 7 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 3 सीटों पर सपा बढ़त बनाए हुए है। कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी। इरफान सोलंकी के इस्तीफा देने के बाद इस सपा ने इस सीट से उनकी पत्नी को नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि भाजपा ने सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा है। बसपा ने अपने उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार को इस सीट से टिकट दिया था। इस सीट से नसीम सोलंकी 8629 वोटों से जीत गई हैं।

मतगणना से पहले रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा लेटर

कानपुर की सीसामऊ  से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मतगणना से पहले रिटर्निंग ऑफिसर को लेटर लिखा था। लेटर में उन्होंने ईवीएम की वीडियोग्राफी की मांग की है। नसीम सोलंकी ने मांग कि है कि, हर राउंड की गिनती पूरी होने पर उसको घोषित किया जाए। दोनों ही तरफ रिकॉर्ड का मिलान कराया जाए और उसमें अनाउंसमेंट कराई जाए। मतगणना में लगे सभी एजेंट को ईवीएम की गिनती और कॉपी उपलब्ध कराई जाए। 

तीसरे राउंड में भाजपा को मिली बढ़त 

शुरुआती रुझान से भाजपा यहां से आगे चल रही थी। सपा की जीत के बाद सपा कार्यालय के बाहर जीत का जश्न मनाया जा रहा है। हालांकि, अभी इस जीत का औपचारिक ऐलान बाकी है। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने पहले ही हार स्वीकार कर ली थी। मीडिया चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू वोटर अगर ना बंटता तो हमारी जीत होती।