
UP by-election 2024 उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीसामऊ विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीख बदल गई है। अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए चुनाव आयोग से तारीख बदलने की मांग की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है। इसके साथ ही सार्वजनिक अवकाश की तिथि भी बदल जाएगी। अब कानपुर में जिलाधिकारी का आदेश 20 नवंबर के लिए आएगा। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के सुरेश अवस्थी और समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी नसीम सोलंकी के बीच होने की संभावना है। बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी खड़ा किया है।
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को होने वाला मतदान की तारीख बदल दी गई है। अब 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 20 नवंबर को ही महाराष्ट्र में भी विधानसभा के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कानपुर सहित अन्य स्थान पर भक्तगण गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं। जिला और पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं में लगा रहता है। जिसको देखते हुए निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के लिए तारीख को आगे बढ़ा दी है। अब मतदान 20 नवंबर को होगा।
अभी सीसामऊ विधानसभा से भाजपा ने सुरेश अवस्थी को टिकट दिया है। जबकि समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया गया है। बहुजन समाज पार्टी ने वीरेंद्र कुमार शुक्ला को टिकट दिया है। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में इरफान सोलंकी के परिवार की पकड़ मजबूत है। पहले मुस्ताक सोलंकी और फिर इरफान सोलंकी ने विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया है। एमपी एमएलए कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद इरफान सोलंकी की विधानसभा सदस्यता खत्म हो गई थी। इसके बाद हो रहे हो चुनाव में सपा ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया है।
Published on:
04 Nov 2024 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
