
कानपुर में एक घर के आंगन में दबा मिला कंकाल।
Shocking Death in Kanpur: यूपी के कानपुर जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर के आंगन में पड़ी चारपाई के नीचे पुलिस को एक कंकाल मिला है। यह कंकाल महिला का है या पुरुष का, अभी ये बात स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन मौके पर लोगों की बातचीत और साक्ष्य शव महिला का होने की गवाही दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही इस घर में रहने वाले युवक की तलाश में जुट गई है। घटना बिल्हौर थानाक्षेत्र स्थित ककवन के गांव उट्ठा की है। जहां एक घर से भीषण दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव उट्ठा गांव निवासी सत्यनारायण शुक्ला के चार बेटे हैं। इनके नाम घनश्याम, राधेश्याम, शिवश्याम व सुखधाम हैं। सत्यनारायण कानपुर के कल्याणपुर स्थित बारासिरोही में पत्नी ममता और अपने बेटों के साथ रहकर मजदूरी करते हैं। गांव वालों का कहना है कि वे कभी-कभी गांव भी आते जाते रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले कानपुर रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाली महिला की बेटी अंजलि को घनश्याम ने अपने साथ रख लिया था। बाद में घनश्याम अंजलि को अपनी पत्नी बताने लगा था। 15 दिन पहले घनश्याम अंजलि के साथ गांव आया था। ग्रामीणों ने बताया कि उसके दो दिन बाद से अंजलि दिखाई नहीं दे रही थी। घनश्याम घर में अकेला रह रहा था।
घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया
डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि रविवार सुबह घर से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर बृजमोहन सिंह ताला तोड़कर अंदर गए तो आंगन में चारपाई के नीचे खुदी हुई मिट्टी दिखी। इस मिट्टी के ऊपर बोरी और प्लास्टिक की पन्नी पड़ी थी। पुलिस ने चारपाई के नीचे से पन्नी हटाकर लगभग एक फीट मिट्टी खोदी तो अंदर कंकाल दिखाई दिया। इसकी सूचना पर डीसीपी पश्चिम विजय ढुल और एडीसीपी लखन सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इसके बाद डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किए गए।
अंजलि के बारे में पूछने पर चुप हो जाता था घनश्याम
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कई बार घनश्याम से अंजलि के बारे में पूछा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि घनश्याम घर से अंदर बाहर जाते समय दरवाजा बंद कर लेता था। इस बीच वह बेहद डरा हुआ दिखता था। शनिवार को घनश्याम भी घर में बाहर से ताला बंद कर और ताले के ऊपर गमछा लपेटकर कहीं चला गया। रविवार सुबह घर से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस बारे में डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि घनश्याम के कानपुर शहर में हलवाई का काम करने और एक महिला मित्र के साथ कभी-कभी गांव आने और पति-पत्नी के रूप में रहने की जानकारी हुई है।
घनश्याम की तलाश की जा रही है। प्राथमिक जांच में शव महिला का लग रहा है। शव क्षत-विक्षत होने के चलते यह कन्फर्म करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है कि शव महिला किसका है? फिलहाल शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
24 Sept 2023 10:15 pm
Published on:
24 Sept 2023 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
