कानपुर। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सम्राट विकास सिंह सोमवार को अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। गोविंद नगर सीट से पर्चा दाखिल करने से पहले अचानक बिजली गुल हो गई। कुछ देर इंतजार के बाद उन्होंने अपना मोबाइल निकाला और उसी के जरिए पर्चा भरा। नामांकन कक्ष से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि हम किसान के बेटे और अखिलेश यादव के सिपाही हैं। बचपन में चिमनी के जरिए शिक्षा-दिक्षा गृहण की। समाजवादी लोग अंधेरे से लड़कर समाज के उत्थान के लिए उजेला करने का कार्य करते हैं। सम्राट ने कहा कि गोविंद नगर की जनता का मुझे भरपूर प्यार मिल रहा है और पहली बार इस सीट पर साइकिल दौड़ने जा रही है।
अचानक गुल हो गई बिजली
सपा प्रत्याशी सम्राट विकास यादव जुलूस लेकर नामांकन कराने पहुंचे। कक्ष में जाते ही अचानक बिजली गुल हो गई तो प्रस्तावकों के साथ ही उन्होंने अपने मोबाइल की रोशनी से औपचारिकताएं पूरी कर पर्चा दाखिल किया। सपा प्रत्याशी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा, 2016 में बतौर सीएम अखिलेश यादव ने कानपुर मेट्रो की नींव रखी थी। ढाई साल योगी सरकार के बीत चुके हैं पर अभी तक एक ईंट नहीं लगी। जितना विकास अखिलेश सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ उतना आज तक किसी अन्य नेता ने नहीं करवाया।
बंद चुके हैं लघु उद्योग
सपा प्रत्याशी सम्राट विकास ने कहा कि देश व प्रदेश में भरतिया जनता पार्टी की हुकूमत है। औधोगिक नगरी से मशहूर कानपुर में इस समय तमाम रोजगार व लघु उधोग बंद हो चुके हैं। जिसके चलते सैकड़ों युवाओं के हाथ से रोजगार छिन चुका है और वह बेरोजगार हो गए हैं। 2014 में जब दिल्ली की सत्ता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे, उसके बाद कानपुर गर्त में चला गया। जो कसर बची थी, उसे सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरा कर दिया। गंदगी, कूड़े कचरे के ढेर, भ्रष्टाचार, किसान और मजदूरों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जनता गोविंद नगर सीट पर समाजवादी पार्टी को जिताकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेगी।
सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद
गोविंदनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को एसीएम कार्यालय परिसर में सपा, बसपा, कांगेस और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने अतिरिक्त फोर्स तैनात किया है। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू होते ही जुलूस के साथ पहुंचे बसपा प्रत्याशी देवी तिवारी ने दूसरा सेट दाखिल किया।