
मेरी प्यारी डीएम बिटिया...से शुरू कर बुजुर्ग महिला ने बयां की अपनी पीड़ा, पत्र पढ़कर डीएम ने किया ये
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात डीएम नेहा जैन के सामने सोमवार की सुबह एक वृद्धा रोते हुए शिकायती पत्र लेकर पहुंची। तो कुछ देर के लिए माहौल भावुक हो गया। डीएम ने पीड़ित वृद्धा को गले लगाते हुए आंसू पोछे और व्यथा सुनकर खुद भी भावुक हो गईं। उन्होंने एसडीएम भोगनीपुर को शिकायत निस्तारण के लिए निर्देशित किया और पीड़ित वृद्धा से खाना-पानी की व्यवस्था करा कर सरकारी गाड़ी से भोगनीपुर तहसील भिजवाया।
दरअसल, निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद सोमवार की सुबह डीएम नेहा जैन जन शिकायतों की सुनवाई कर रही थी। इस दौरान भोगनीपुर तहसील के मलासा ब्लाक के धौकलपुर गांव से 77 वर्षीय वृद्धा कुसुम सिंह एक पत्र लेकर पहुंची। पत्र की शुरुआत "मेरी प्रिय डीएम बिटिया... से करते हुए वृद्धा ने अपनी पीड़ा बयां की थी"।बताया कि पति छविनाथ सिंह कोलकाता में रहकर नौकरी करते थे और उनकी मृत्यु कैंसर की वजह से हो गई थी। इस दौरान के बेटे ने पति के नाम मलासा व महमूदपुर में दर्ज जमीन अपने नाम करवा ली। बेटा व बहु उसे खाना व खर्चा नहीं दे रहे हैं, उसे परेशान करते हैं। उसे पता चला कि पति की कुछ जमीन गिरदो गांव के हार में है। पति के नाम जमीन को उसके नाम करने के लिए गुहार लगाते हुए लेखपाल हरिराम को व्यथा बताई। उसने तहसील बुलाया और बहाना बनाकर टरका दिया। मेरी अच्छी सी बिटिया आपसे अनुरोध है कि मेरी मदद करो।
ये पत्र डीएम को देते हुए वृद्धा फफक कर रो पड़ीं। इस पर डीएम भी भावुक हो गईं और उनको पास बुलाकर गले लगाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान डीएम नेहा जैन ने वृद्धा से कहा कि अम्मा कुछ खा लो तो वृद्धा ने कहा कि हम खाना और पानी साथ लाई हैं, खा लेंगे।
डीएम नेहा जैन ने बताया कि वृद्ध माताजी शिकायत लेकर आई थी। शिकायत प्रार्थना पत्र पर एसडीएम भोगनीपुर को निर्देशित करते हुए वृद्धा को सरकारी गाड़ी से तहसील भिजवाया गया है।
Published on:
15 May 2023 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
