20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस छड़ी से बुजुर्गों को मिलेगी बड़ी राहत, चलने के सहारे के साथ बैठने के लिए बन जाएगी स्टूल

ऐसे बुजुर्गों के लिए एल्मिको ने अब एक ऐसी छड़ी बनाने की पहल की है, जो उन्हे दोहरा फायदा देगी।

less than 1 minute read
Google source verification
इस छड़ी से बुजुर्गों को मिलेगी बड़ी राहत, चलने के सहारे के साथ बैठने के लिए बन जाएगी स्टूल

इस छड़ी से बुजुर्गों को मिलेगी बड़ी राहत, चलने के सहारे के साथ बैठने के लिए बन जाएगी स्टूल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर-कहते हैं बुजुर्गो को बुढ़ापे में छड़ी ही एकमात्र सहारा होता है। कहीं जाने आने और चलने गिरने में बुढ़ापे में घुटने साथ नहीं देते है इसलिए छड़ी ही साथ देती है। वहीं वृद्धावस्था में टहलने या बाजार जाने में बुजुर्गों को थकान के समय बार बार बैठना पड़ता है, ऐसे में कोई सटीक स्थान न मिलने पर मजबूरन जमीन पर ही बैठकर अपनी थकान दूर करते हैं। ऐसे बुजुर्गों के लिए एल्मिको ने अब एक ऐसी छड़ी बनाने की पहल की है, जो उन्हे दोहरा फायदा देगी। यह छड़ी चलने फिरने में सहारा देगी। साथ ही थकान होने पर स्टूल बनाकर कहीं भी आसानी से बैठकर राहत पा सकते हैं।

वरिष्ठ नागरिक इस छड़ी को स्टूल में बदल सकेंगे। यह छड़ी फोल्ड की जा सकेगी और बेहद हल्की है। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) अब वरिष्ठ नागरिकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए राहत देने की पहल की है। यह सुविधा बुजुर्गों को देशभर में एल्मिकों सहित 11 केंद्रों पर शुरू हुई ऑनलाइन लॉचिंग से मिलेगी। इसमें वह छड़ी सहित अपनी जरूरत के उपकरण प्राप्त करेंगे। बीपीएल कार्ड धारक के अलावा बेहद जरूरतमंद बुजुर्गों को लाभ दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें सिर्फ अपना पात्रता प्रमाणपत्र देना होगा।