
बाइक पिकप में हुई जोरदार भिडंत, सड़क पर मच गई चीख पुकार, पहुंची पुलिस
कानपुर देहात-जनपद के शिवली थानाक्षेत्र में शिवली कानपुर मार्ग पर उस समय दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार पिकअप और बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिंडन्त में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना को देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और तत्काल पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कानपुर नगर के पनकी में रहने वाले अंकित पुत्र महेश औऱ उसका दोस्त राहुल पुत्र मुंशीलाल बाइक से शिवली की ओर जा रहे थे । अभी बाइक सवार बैरी मोड़ पर पेट्रोल पंप के पास ही पहुँच पाये थे कि तेज रफ्तार से आ रही पिकअप में बाइक की सीधी भिंडन्त हो गई। दुर्घटना में मौके पर ही अंकित की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं साथी राहुल घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि ज्यादा सड़क पर हलचल न होने के चलते इस वक़्त वाहन काफी तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। आज की दुर्घटना का भी कुछ यही कारण रहा है। दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज थी जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गाड़ियों में भिंडन्त हो गई।
Published on:
13 May 2020 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
