25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर के नवजात को वाराणसी से मिला नया जीवन, इस जन्मजात रोग का हुआ सफल इलाज

न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट का हुआ सफल और निशुल्क ऑपरेशन झांसी और वाराणसी के अस्पतालों में ही है यह सुविधा

2 min read
Google source verification
कानपुर के नवजात को वाराणसी से मिला नया जीवन, इस जन्मजात रोग का हुआ सफल इलाज

कानपुर के नवजात को वाराणसी से मिला नया जीवन, इस जन्मजात रोग का हुआ सफल इलाज

कानपुर। एक महीने पहले अजीब जानलेवा बीमारी के साथ जन्म लेने वाले कानपुर के इस नवजात को वाराणसी से नया जीवन मिला है। जिसके चलते मासूम के माता-पिता ने राहत की सांस ली है। दरअसल इस बच्चे को जन्मजात न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट की बीमारी थी। जिसका इलाज केवल ऑपरेशन से ही संभव है पर ऑपरेशन बेहद महंगा था। जिसके बाद उसका सरकारी योजना के तहत वाराणसी के बीएचयू हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन हुआ।

बच्चे के जन्म लेते ही माता-पिता को लगा सदमा
बर्रा-दो में किराए पर रहने वाले निजी फर्म के सेल्समैन नितिन कुमार के यहां आठ सितंबर को बेटा पैदा हुआ। उसके सिर के पीछे का बढ़ा हुआ हिस्सा देखकर घरवालों को सदमा लग गया। बच्चे को न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट था। यह एक जानलेवा बीमारी है।

क्या है न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट
यह दिमाग और रीढ़ की हड्डी की जन्मजात विकृति है। न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट गर्भावस्था के पहले 5 हफ्तों में ही हो जाता है। अगर बच्चे को इलाज मिल जाए तो वह बच सकता है। फॉलिक एसिड की कमी से गर्भ में पल रहे बच्चों को ऐसी विसंगति हो सकती है। इसका इलाज केवल ऑपरेशन ही है, जिसका खर्च एक लाख रुपए आता है।

जिले में नहीं इलाज की सुविधा
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिव कुमार ने नितिन को आरबीएसके के बारे में जानकारी दी। इसके तहत जिले में न्यूरो के इलाज की सुविधा न होने के कारण रोगी को 13 सितंबर को वाराणसी के बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया। एंबुलेंस से परिजन और नवजात वाराणसी गए। जहां 20 सितंबर को नवजात का मुफ्त ऑपरेशन हुआ।

यहां मिलता है निशुल्क इलाज
आरबीएसके के डीईआईसी प्रबंधक अजीत सिंह ने बताया कि न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट का ऑपरेशन योजना के तहत झांसी और वाराणसी के अस्पताल में ही उपलब्ध है। यह जन्मजात बीमारी है। योजना में शून्य से 19 वर्ष तक के बच्चों की 40 तरह की गंभीर बीमारियों का उपचार मुफ्त में किया जाता है।