
Kanpur में अचानक शुरू हुई जोरदार बारिश,15 जुलाई तक बारिश होने की संभावना
Kanpur Weather:कानपुर में रविवार को दिनभर निकली तेज धूप के बाद देर रात से अचानक मौसम का मिजाज बदला गया और जोरदार बारिश शुरू हो गई। देखते-देखते चारों तरफ घने काले बादल छा गए। जोरदार बारिश के कारण जगह जगह जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार पूरी रात व सोमवार को लगातार रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
बताते चलें कि कानपुर में रविवार देर शाम से अचानक मौसम में जबरदस्त परिवर्तन आया। बादल गरजने के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 10 जून को गरज के साथ बारिश होने की भी पूरी संभावना है। दक्षिण और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का अनुमान है। जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। सावन के पहले सोमवार को पूरे दिन मौसम मैं परिवर्तन देखने को मिलेगा कभी तेज धूप निकलेगी तो कभी अचानक तेज बारिश भी हो सकती है।
वही मौसम में रविवार देर शाम से हो रहे परिवर्तन को लेकर सीएसए के मौसम वैज्ञानिकों एस एन सुनील पांडेय ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण रविवार देर रात से लेकर 15 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बर्षा होने की संभावना है।
Published on:
09 Jul 2023 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
