
रनरअप में सृष्ठि दीक्षित और नीलम राजपूत रहीं। मिस मॉडल कानपुर रीजनल में
स्वाति भारद्वाज और दूसरे नंबर पर नैनसी यादव रहीं। मॉडल आफ इंडिया दिल्ली
की संजना मिश्रा बनीं। मिस प्रिटी इंडिया का खिताब अजमेर से आईं तनु पाराशर ने हासिल किया। रनरअप में चंडीगढ़ की अर्चना पुष्कर और लखीमपुर खीरी की शिखा सिंह रहीं। मिस ग्रांड मॉडल आफ इंडिया का खिताब शाहजहांपुर की समीक्षा मिश्रा के सिर पर
सजा। मिस ग्रांड इंडिया का ताज पश्चिम बंगाल के कलकत्ता शहर की मेहुली सरकार के सिर पर सजाया गया।
मिस यूपी आजमगढ़ की नीलकमल मिश्रा और रनरअप में लखनऊ की रिचा तिवारी और
बुलबुल मेहरा रहीं। मिस माडल यूपी लखनऊ की दिव्यांशी सिंह रहीं। इस मौके अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, डॉ.प्रभात गुप्ता, डॉ.विवेक गुप्ता, डा.आस्था गुप्ता, पुष्पेंद्र यादव, आकाश मिश्रा, नम्रता शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।
महिला सिपाही ने भी किया कैटवाक
महिला सिपाही नीरू यादव ने भी कैटवॉक कर जलवा बिखेरा। मौजूदा समय में नीरू यादव फतेहगढ़ के शिकायत
प्रकोष्ठ में तैनात हैं। जब नीरू रैंप पर कैटवाक करने के लिए उतरीं तो
पुलिसकर्मी भी देखकर हैरान रह गए। नीरु यादव ने अपना पता नहीं दर्शाया।
मोदी को महंगाई पर लगाना चाहिए अंकुश
मिस यूपी बनीं आजमगढ़ की नीलकमल मिश्रा के साथ में भाई व मां भी आई थीं। ताज सजने पर वह भी खुशी से फूली नहीं समाईं। उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को इस ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह कैरियर बनाने
के लिए फिल्म लाइन और मॉडलिंग में जाना चाहेंगी। वह मिस इंडिया के लिए
तैयारी कर रही हैं।
एक्ट्रेस बनना चाहतीं हैं मिस ग्रांड इंडिया
कलकत्ता की मेहुली सरकार मिस ग्रांड इंडिया चुनी गईं। वह अपना कैरियर फिल्म
लाइन में बनाना चाहती हैं। वह एक अच्छी कलाकार बनकर छोटे व बड़े पर्दे पर
अपनी अदाओं से सबको लुभाना चाहती हैं। उनकी तमन्ना है कि उन्हें लोग जाने व
फिल्मों में उन्हें देखें। मिस ग्रांड इंडिया का कहना है कि वह होने वाली
प्रतियोगिताओं में समय-समय पर भाग लेती रहती हैं। उनके पिता सेना में तैनात
हैं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
