22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तनु पाराशर ने जीता मिस प्रिटी इंडिया का खिताब

मिस और मिस्टर फर्रुखाबाद में अपनी भागीदारी निभा रहीं अदिति वर्मा और अभिमन्यु अवस्थी विजयी रहे।

2 min read
Google source verification

image

Sujeet Verma

Jan 19, 2016

फर्रुखाबाद.
शहर में युवा महोत्सव में हुई प्रतियोगिता में मिस प्रिटी
इंडिया का खिताब अजमेर की तनु पाराशर को मिला। मिस यूपी का ताज आजमगढ़ की
नील कमल मिश्रा के सिर पर सजाया गया। मिस और मिस्टर फर्रुखाबाद में अपनी
भागीदारी निभा रहीं अदिति वर्मा और अभिमन्यु अवस्थी विजयी रहे।


रेलवे रोड के सरस्वती
भवन में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। रैंप पर युवक और
युवतियों ने उतरकर जलबे बिखेरे। शाम को रिजल्ट के समय लोगों के दिलों की
धड़कनें थम गईं, जो विजयी होता गया उसके परिवारीजन व समर्थक ताली बजाकर
स्वागत करते रहे। मुख्य अतिथि के रूप में चीनी मिल उपाध्यक्ष सुबोध यादव, पुष्पेंद्र यादव, संस्था अध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा, संजीव मिश्रा बाबी आदि ने सम्मानित किया।


पुरुष वर्ग में अमन ने मारी बाजी
इस बार मिस्टर माडल अमन तिवारी बने। दूसरे नंबर पर अंबर सिंह रहे। मिस माडल
शिवांगी त्रिपाठी बनीं। मिस्टर फर्रुखाबाद शुकरुल्लाहपुर गांव के अभिमन्यु अवस्थी के सिर पर ताज सजा तो रनरअप बने आकाश शर्मा और हसन सिद्दीकी। मिस
फर्रुखाबाद में पक्का पुल निवासी अदिति वर्मा के सिर पर ताज सजा।


रनरअप में सृष्ठि दीक्षित और नीलम राजपूत रहीं। मिस मॉडल कानपुर रीजनल में
स्वाति भारद्वाज और दूसरे नंबर पर नैनसी यादव रहीं। मॉडल आफ इंडिया दिल्ली
की संजना मिश्रा बनीं। मिस प्रिटी इंडिया का खिताब अजमेर से आईं तनु पाराशर ने हासिल किया। रनरअप में चंडीगढ़ की अर्चना पुष्कर और लखीमपुर खीरी की शिखा सिंह रहीं। मिस ग्रांड मॉडल आफ इंडिया का खिताब शाहजहांपुर की समीक्षा मिश्रा के सिर पर

सजा। मिस ग्रांड इंडिया का ताज पश्चिम बंगाल के कलकत्ता शहर की मेहुली सरकार के सिर पर सजाया गया।

मिस यूपी आजमगढ़ की नीलकमल मिश्रा और रनरअप में लखनऊ की रिचा तिवारी और
बुलबुल मेहरा रहीं। मिस माडल यूपी लखनऊ की दिव्यांशी सिंह रहीं। इस मौके अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, डॉ.प्रभात गुप्ता, डॉ.विवेक गुप्ता, डा.आस्था गुप्ता, पुष्पेंद्र यादव, आकाश मिश्रा, नम्रता शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।



महिला सिपाही ने भी किया कैटवाक

महिला सिपाही नीरू यादव ने भी कैटवॉक कर जलवा बिखेरा। मौजूदा समय में नीरू यादव फतेहगढ़ के शिकायत
प्रकोष्ठ में तैनात हैं। जब नीरू रैंप पर कैटवाक करने के लिए उतरीं तो
पुलिसकर्मी भी देखकर हैरान रह गए। नीरु यादव ने अपना पता नहीं दर्शाया।

मोदी को महंगाई पर लगाना चाहिए अंकुश

मिस यूपी बनीं आजमगढ़ की नीलकमल मिश्रा के साथ में भाई व मां भी आई थीं। ताज सजने पर वह भी खुशी से फूली नहीं समाईं। उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को इस ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह कैरियर बनाने
के लिए फिल्म लाइन और मॉडलिंग में जाना चाहेंगी। वह मिस इंडिया के लिए
तैयारी कर रही हैं।


एक्ट्रेस बनना चाहतीं हैं मिस ग्रांड इंडिया

कलकत्ता की मेहुली सरकार मिस ग्रांड इंडिया चुनी गईं। वह अपना कैरियर फिल्म
लाइन में बनाना चाहती हैं। वह एक अच्छी कलाकार बनकर छोटे व बड़े पर्दे पर
अपनी अदाओं से सबको लुभाना चाहती हैं। उनकी तमन्ना है कि उन्हें लोग जाने व
फिल्मों में उन्हें देखें। मिस ग्रांड इंडिया का कहना है कि वह होने वाली
प्रतियोगिताओं में समय-समय पर भाग लेती रहती हैं। उनके पिता सेना में तैनात
हैं।