
बेहतर स्टार्टअप आइडिया आपको दिला सकता ३५ लाख
कानपुर। आपका आइडिया जो बेहतर स्टार्टअप दे सके तो आपको ३५ लाख रुपए की मदद मिलेगी। इतना ही नहीं आईआईटी आपके स्टार्टअप से जुड़ी तकनीकी मदद भी दिलाएगा। आईआईटी में होने वाले एशिया के सबसे बड़े टेक फेस्ट टेककृति में शामिल होने वाली टीमों को यह मौका मिलेगा। जिसमें देशभर से युवाओं की 20 टीमें शामिल होंगी। यहां कुल 19 प्रतियोगिताएं होंगी।
पृथ्वी डॉट एआई देगा मदद
बेहतर आइडिया को स्टार्टअप में बदलने के लिए पृथ्वी डॉट एआई 35 लाख रुपए की मदद करेगा। आईआईटी कानपुर के आउटरिच में मंगलवार को प्रो. सुधीर कामले समेत छात्र कमेटी के सदस्य देवाशीष, सूर्यांश, कृति, श्रेयांशु ने बताया कि टेककृति का आयोजन सात से दस मार्च के बीच होगा। इसमें मास्को, यूरोप, श्रीलंका, बांग्लादेश समेत देश के विभिन्न प्रदेशों के करीब दो हजार से अधिक छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इस वर्ष टेककृति का सिल्वर जुबिली आयोजन होने से कई प्रतियोगिता पहली बार हो रही है। इसमें टैनीहाउस चैलेंज, ब्लॉकचेन हैकाथॉन, डेटाथॉन, सोलर हैकाथॉन है।
उद्यमी भी होंगे शामिल
आईआईटी में पहली बार इंडस्ट्री समित 4.0 का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के कई बड़े उद्यमी हिस्सा लेंगे। मुख्य रूप से रोबोगेम्स, इसीडीसी, टेकऑफ, सॉफ्टवेयर कॉर्नर, मिक्स्ड बाउल, डिजाइन, टेक्नोवेशन, एंटरप्रिन्योरियल है। इस बार स्टार्टअप हंट का भी आयोजन होगा, जिसमें कई स्टार्टअप का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में कई कार्यशालाएं भी आयोजित होंगी।
ये लोग बांटेंगे अनुभव
पीटर एटकिन्स (संस्थापक अध्यक्ष, इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड केमिस्ट्री), अंजली जोशी (उपाध्यक्ष, उत्पाद प्रबंधन, गूगल), जय विजयन (टेकियन कॉर्प के सीईओ और संस्थापक और टेस्ला के पूर्व सीईओ), माइकल फोरमैन (पूर्व नासा अंतरिक्ष यात्री), मेधा पाटकर (संस्थापक, नर्मदा बचाओ आंदोलन), सत्यरूप सिद्धान्त (पर्वतारोही और सर्वोच्च ज्वालामुखी, माउंट ओजोस डेल सलाडो पर चढऩे वाले दूसरे भारतीय), अर्चना शर्मा (एकमात्र भारतीय वरिष्ठ वैज्ञानिक, माइकल बेरी (सैद्धांतिक भौतिकीविद, ब्रिस्टल विवि)।
बॉलीवुड नाइट में होगी मस्ती
कार्यक्रम में कॉमेडी और बॉलीवुड नाइट के साथ मस्ती होगी। जिसमें कॉमेडियन जाकिर खान गुदगुदाएंगे और गायक बेनी दयाल के सुरीले गीतों का आनंद मिलेगा। 8 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गर्लियापा टीम की ओर से एक आपसी विचार-विमर्श सत्र का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में एक बाइक स्टंट शो का भी प्रदर्शन किया जाएगा। जो छात्रों को रोमांचित करेगा।
Published on:
06 Mar 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
