
Tendulkar, Sehwag and Brian Lara will play 'The Road Safety World Series' cricket match in UP Kanpur
ऐतिहासिक ग्रीनपार्क में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर मैच खेलकर सड़क सुरक्षा सिखाएंगे। द रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 20/20 लीग का दूसरा सीजन ग्रीनपार्क में 10 से 15 सितंबर तक होगा। इसमें सात मैच यहीं खेले जाएंगे। 20-20 ओवर के मुकाबले फ्लड लाइट में होंगे। सीरीज में आठ देशों की टीमें हिस्सा लेगी। सात सितंबर को टीमें कानपुर आ जाएगी। आयोजन मैजेस्टिक लीजेंड स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है। उद्घाटन सेरेमनी शुभारंभ मैच से पहले की जाएगी। इसमे कई बॉलीवुड सितारों के आने की उम्मीद है। इसकी रूपरेखा तैयार की गई है। शाम 7.30 बजे से मैच खेले जाएंगे। रविवार को दो मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होंगे। सीरीज में युवराज सिंह, जोंटी रोड्स, तिलकरत्ने दिलशान, केविन पीटरसन और मोहम्मद रफीक जैसे खिलाड़ी दम दिखाएंगे। जिलाधिकारी विशाखजी के कहा कि देशभर के दिग्गज क्रिकेटरों का टूर्नामेंट होने जा रहा है। इसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। बुधवार को मैचों को लेकर ग्रीनपार्क में बैठक की जाएगी।
पहली बार आठ टीमें खेलेगी, भारत जीत चुका
सीरीज में पहली बार आठ टीमें खेलेंगी। शुभारंभ मुकाबले में सिर्फ भारत लीजेंड्स, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम ने खेला था। इस बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड लीजेंड्स टीम भी खेलेगी। पहली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 में मुंबई में शुरू होकर कोविड के बीच मार्च 2021 में रायपुर में खत्म हुई थी जिसे सचिन तेंदुलकर वाली भारत लीजेंड टीम ने श्रीलंका लीजेंड को हराकर जीता था। आयोजन बीसीसीआई के सहयोग से किया गया था।
मैच का ऐसा रहेगा शेड्यूल
10 सितंबर - इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
11 सितंबर - इग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज और श्रीलंका बनाम आस्ट्रेलिया लीजेंड्स
12 सितंबर - न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
13 सितंबर - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका लीजेंड्स
14 सितंबर - भारत बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
15 सितंबर - बंग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स
Updated on:
24 Aug 2022 10:46 am
Published on:
24 Aug 2022 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
