26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाभारत कालीन है टेसू झिंझिया का परम्परा, इस वजह से किया जाता है विवाह, इसके पीछे है बहुत बडी वजह

टेसू झिंझिया विवाह की परम्परा महाभारत काल से चली आ रही है लेकिन आधुनिक युग में अब ये रिवाज धीरे धीरे विलुप्त हो रही है। पं गणपति गोपाल शास्त्री ने इस परम्परा की ये वजह बताई है।

2 min read
Google source verification
tesu jhinjhiya

महाभारत कालीन है टेसू झिंझिया का परम्परा, इस वजह से किया जाता है विवाह, इसके पीछे है बहुत बडी वजह

कानपुर देहात-हिंदू धर्म में टेसू और झुंझिया के विवाद के बाद समाज मे शादी विवाह के कार्यक्रम शुरू होने की मान्यता है, इसका अस्तित्व महाभारत काल से चला आ रहा है लेकिन आज के समय में धीरे धीरे ये परंपरा विलुप्त होती जा रही है। जबकि सदियों पुराने इस रिवाज के अनुसार विजय दशमी के बाद टेसू झुंझियां का विवाह शरद पूर्णिमा की रात को सम्पन्न कराया जाता है। महिलाएं मंगल गीत गाती हैं। पूरे गांव में जश्न का माहौल होता है। बच्चे टेसू व झुंझियां के साथ टेसू मेरा यही खड़ा एवं मेरी झुंझियां का रच्यो है, विवाह के गीत गाते है लेकिन आज ये गीत बहुत कम ही सुनाई पड़ते हैं।

अभी भी कुछ गांव में जीवंत है परंपरा

पहले दशहरे के मेले में सजी दुकानों से लोग टेसू झिंझिया खरीदकर लाते थे और गली मोहल्लों में बच्चों की आवाजों में टेसू व झिंझिया के गीत सुनाई देने लगते थे लेकिन मौजूदा दौर में टेसू झुंझियां के विवाह की परंपरा विलुप्त होती जा रही है। देखा जाए तो शहरी क्षेत्रों में तो इन गीतों की गूंज पूरी तरह बंद हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी परंपरा मंद पड़ती जा रही है। अब चुनिंदा गांवों में ही इस परंपरा का निर्वहन हो रहा है। किशोर व किशोरियां की टोलियां टेसू झुंझियां के साथ गांवों की गलियों में शाम ढलते ही निकल पड़ते थे। घर घर जाकर यह टोलियां मेरी झुंझियां का रच्यो है ब्याह, टेसू गए बनारस, टेसू अटर करें, टेसू मटर करैं, टेसू लहीं कै टरें के गीतों को सुनाकर शरद पूर्णिमा को होने वाले टेसू झुंझियां के विवाह के लिए धन संग्रह का काम शुरू हो जाता था लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग यह परंपरा भूलते जा रहे हैं। हालांकि कानपुर देहात के सैकड़ो गांव में अभी भी इस परंपरा को किशोर जीवित किए हैं।

यहां से शुरू हुई परंपरा

झींझक के पं.गणपति गोपाल शास्त्री ने बताया कि टेसू व झुंझियां की परंपरा महाभारत कालीन है। इसके अनुसार भीम के पुत्र घटोत्कच का पुत्र बरबरीक महा बलशाली योद्धा था। उस समय महाभारत का युद्ध चल रहा था। युद्ध देखने के लिए आते समय राक्षस पुत्री झुंझियां से उसे प्रेम हो गया। इस पर झिंझिया ने जब पूछा तो उसने युद्ध के बाद वापस आने पर विवाह करने का वचन दे दिया। यहां आने के बाद मां को दिया वचन निभाने के लिए उसने पराजित होने वाले पक्ष का साथ देकर युद्ध करने की घोषणा कर दी। इस पर भगवान कृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से उसका सिर काट दिया था। तब से टेसू झुंझियां की परंपरा चल रही है। जिसे लोग निभा रहे हैं। इस विवाह के बाद ही सहालग की शुरुवात होती है।