
निजी अस्पताल का कारनामा,HIV पॉजिटिव मरीज की तैयार करवा दी गलत रिपोर्ट,डाक्टर पहुंचा तो हुआ ये....
KANPUR NEWS: कानपुर में निजी अस्पताल संचालक किस तरीके से मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसका जीता जागता नमूना उस समय देखने को मिला। जब एक निजी हास्पिटल संचालक ने लैब संचालक से मिलकर एचआइवी व हेपेटाइटिस बी से संक्रमित मरीज की गलत रिपोर्ट तैयार करा दी। ताकि उसका हड्डी का आपरेशन कराया जा सके। वही जब इस घटना का खुलासा हुआ तो एनेस्थीसिया देने पहुंचे डॉक्टर ने पूरे मामले की शिकायत सीएमओ कानपुर से कर दी है। सीएमओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एसीएमओ सौंपी है।
बताते चलें कि कल्याणपुर के एक हास्पिटल में भर्ती एक युवक सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई थी। जिसके चलते उसके पैर की हड्डी का ऑपरेशन होना था।
लेकिन एचआइवी व हेपेटाइटिस बी की जांच रिपोर्ट सामान्य ना होने के चलते युवक का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था। जिसकी जानकारी होने पर एक हास्पिटल संचालक ने थोड़े से अधिक रुपयों के लिए लैब संचालक से मिलकर एचआइवी व हेपेटाइटिस बी से संक्रमित मरीज की सामान रिपोर्ट तैयार करवा दी।ताकि उसके हड्डी का ऑपरेशन किया जा सके।
रिपोर्ट तैयार होने के बाद युवक के ऑपरेशन की तैयारियां चल ही रही थी कि ऑपरेशन करने से पहले एनेस्थीसिया देने के लिए पहुंचे डॉक्टर अजय कुमार श्रीवास्तव को शक हो गया। जिसके चलते उन्होंने तत्काल अपने सामने कार्ड टेस्ट कराया। कार्ड टेस्ट में मरीज में एचआइवी व हेपेटाइटिस बी के संक्रमण की पुष्टि हो गई।
मरीज में एचआइवी व हेपेटाइटिस बी के संक्रमण की पुष्टि होते ही डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव को पूरा खेल समझ में आ गया। उन्होंने तत्काल अस्पताल संचालक व लैब संचालक की शिकायत सीएमओ कानपुर से कर दी। वही डॉक्टर की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीएमओ कानपुर ने पूरे मामले की जांच एसीएमओ डा.सुबोध प्रकाश को सौंपी दी।
एसीएमओ डा. सुबोध प्रकाश ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। यह गंभीर अपराध है। हास्पिटल संचालक व लैब संचालक के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
02 May 2023 04:40 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
