
सुपरहाउस बनी आग का गोला, प्रशासन को बुलानी पड़ी सेना
कानपुर। चकेरी थाना इलाके के संजय नगर स्थित सुपर हाउस टेनरी के गोदाम और दफ्तर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिसके चलते पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग ने भवायह रूप धारण कर कई टेनरियों को अपने चपेट में ले लिया। यहां रखे केमिकल भरे ड्रमों में विस्फोट से लोग दहशत में आ गए और घरों को छोड़ पार्को और सड़क पर जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की पर वह नाकाम साबित हुए। प्रशासन ने तत्काल सेना को बुलाया। सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रात करीब दो बजे आग पर काबू पाया। लेकिन आग ने टेनरी संचालकों को करोड़ों का नुकसान कर दिया।
करोड़ों का नुकसान
सिविल लाइन्स में रहने वाले मुख्तारुल अमीन की जाजमऊ में सुपर हाऊस के नाम से टेनरी है। देरशाम वहां शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग के विकराल रूप धारण कर अन्य टेनरियों को अपनी चपेट में ले लिया और धुएं के गुब्बार ने इलाके के लोगों को परेशान कर दिया। लोग अपने-अपने घरों को छोड़ बाहर निकल आए और पुलिस-फायर विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की दो दर्जन गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग काबू पा लिया। लेकिन केमिकल के चलते दोबारा आग भड़क गई। पुलिस-प्रशासन को आग को बुझाने के लिए सेना को बुलाना पड़ा। रात करीब एक बजे सेना के जवानों ने आग को बुझाया। आग के चलते टेनरी संचालकों को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
ढह गई छत
सीएलई के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन की सुपर हाउस टेनरी का संजय नगर में गोदाम और ऑफिस है। देररात कर्मचारियों के जाने के बाद गोदाम और दफ्तर बंद कर दिया गया। रात करीब साढ़े नौ बजे टेनरी में आग लग गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग विकराल हो गई। अंदर रखे केमिकल के ड्रम तक आग पहुंचते ही तेज धमाके के साथ कई विस्फोट हुए इससे बल्डिंग की छत ढह गई। इसके बाद आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। करीब एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन केमिकल के चलते आग बढ़ गई। आसपास की टेनरियों से भी पानी फेंका गया, लेकिन आग बेकाबू हो गई।
सेना के चलते बुझी आग
आग के विकराल रूप धारण कर लेने से पुलिस-प्रशासन को सेना की मदद लेनी पड़ी। देर रात सेना के जवान और आर्डनेंस फैक्ट्री से फायर सर्विस की गाड़ियां पहुची। फायर बिग्रेड, सेना, आर्डनेंस फैक्ट्री और पुलिस देर रात तक आग से जूझती रहीं। सुरक्षा एजेंसियों की 24 गाड़ियों ने गोदाम पर चौतरफा पानी डालना शुरू किया और रात एक बजे के आसपास आग पर काबू पाया जा सकता। सेना ने मोर्चा संभालने से पहले गोदाम के पीछे स्थित संजय नगर बस्ती के लोगों को वहां से सकुशल बाहर निकाला। धुएं के चलते अन्य लोग भी घरों में ताला जड़ पार्क में बैठने को मजबूर हुए।
सेना के पचास जवानों ने चलाया ऑपरेशन
एसपी पूर्वी अनुराग आर्या ने बताया कि सुपरहाउस टेनरी के गोदाम में शार्ट सर्किट से देर रात आग लग गई। फायर ब्रिगेड की कोशिशें बेकार होने पर सेना की मदद लेनी पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद रात एक बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग संभवता शार्ट सर्किट के चलते लगी है। टेनरी संलाचक नुकसान का आकलन कर रहे हैं। वहीं मेजर नवीन चौहान ने बताया कि हमें जानकारी मिली तो हम मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। टेनरियों के अंदर रखे केमिकल फटने से आग पर देरी से काबू किया जा सका। इस ऑपरेशन में सेना के पचास जवानों ने हिस्सा लिया।
Published on:
24 Jun 2018 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
