26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी की गंगा पर लैंड करेगा सी-प्लेउन, चार रिवर पोर्ट बनने की है तैयारी

यूपी को लेकर एक बड़ी और बेहद इंट्रेस्‍टिंग खबर सामने आई है. सुनने को मिला है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार यूपी में गंगा पर सी प्लेन उड़ाए जाएंगे. इतना ही नहीं इसकी तो तैयारी भी हो चुकी है.

2 min read
Google source verification
Kanpur

यूपी की गंगा पर लैंड करेगा सी-प्लेउन, चार रिवर पोर्ट बनने की है तैयारी

कानपुर। यूपी को लेकर एक बड़ी और बेहद इंट्रेस्‍टिंग खबर सामने आई है. सुनने को मिला है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार यूपी में गंगा पर सी प्लेन उड़ाए जाएंगे. इतना ही नहीं इसकी तो तैयारी भी हो चुकी है. यह प्लेन फिलहाल 12 सीटों का होगा. बाद में 40 से 50 सीटों की क्षमता के सी प्लेन रूस से मंगाए जाएंगे. वहीं इलाहाबाद से वाराणसी के बीच चार रिवर पोर्ट बनाए जाएंगे. नवंबर तक हर हाल में इसकी शुरुआत हो जाएगी.

बातचीत के दौरान कहा ये
केडीए में समीक्षा के बाद बातचीत में उन्होंने कहा कि सी-प्लेन इलाहाबाद से वाराणसी के बीच चलेंगे. जहां जरूरत होगी वहां पानी में रफ्तार पकड़ेंगे और जरूरत के हिसाब से उड़ भी सकेंगे. फिलहाल 35 एयर बोट (सी-प्लेन) मंगाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि रिवर पोर्ट के जरिए नदी के पास वाले शहरों और कस्बों की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी. इलाहाबाद से वाराणसी पहला फेज होगा. यहां हर पोर्ट के लिए पांच-पांच एकड़ जमीन चाहिए. मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द जमीन मुहैया करा दें. गंगा पर कई स्थानों पर वाटर स्पोर्ट्स बनाने की तैयारी की गई है. इसकी भी यूपी में शुरुआत इलाहाबाद से वाराणसी के बीच होगी. वाराणसी में वाटर टैंपल बनाने की भी कल्पना की गई है.

यहां शुरू हो चुका है काम
नितिन गडकरी ने कहा कि पटना से हल्दिया (पश्चिम बंगाल) के बीच रिवर पोर्ट बनाने की योजना पर काम शुरू हो चुका है. अब वाराणसी से हल्दिया के बीच 1680 किलोमीटर के दायरे में 60 रिवर पोर्ट बनाए जाएंगे. इस रूट पर साहबगंज में मॉडल पोर्ट हब बनाया जाएगा. यहां रोड, जल और रेल तीनों संसाधनों से ट्रैफिक चलता रहेगा.

ऐसा होगा रिवर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह हवाई यात्रा के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम काम करता है उसी तरह गंगा समेत अन्य नदियों के लिए रिवर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम तैयार किया जाएगा. इससे पता चल सकेगा कि दो रिवर पोर्ट के बीच नदी में कितना ट्रैफिक है. इस पर नियंत्रण के लिए इंतजाम किए जाएंगे. नियंत्रण कक्ष से नदी के बहाव और जलस्तर का भी पता चलता रहेगा.

कुंभ के लिए मिला इतना बजट
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कुंभ के लिए यूपी को 133 करोड़ रुपये दे दिए गए हैं. हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा है कि इतनी रकम में काम नहीं चलेगा इसलिए जल्द ही और रकम भी मुहैया कराई जाएगी. यह रकम कुंभ के आयोजन पर खर्च की जाएगी. इसमें सफाई भी शामिल होगी.