18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंट्रल पार्क में बिना लुक चेंज किए बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग

गुमटी मार्केट की पार्किंग समस्या के निस्तारण के लिए दर्शनपुरवा स्थित सेंट्रल पार्क में मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी, लेकिन पार्क का स्वरूप नहीं बदलेगा. लोग ग्रीनरी के बीच पार्क में मार्निंग वॉक कर सकेंगे.

2 min read
Google source verification
Kanpur

सेंट्रल पार्क में बिना लुक चेंज किए बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग

कानपुर। गुमटी मार्केट की पार्किंग समस्या के निस्तारण के लिए दर्शनपुरवा स्थित सेंट्रल पार्क में मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी, लेकिन पार्क का स्वरूप नहीं बदलेगा. लोग ग्रीनरी के बीच पार्क में मार्निंग वॉक कर सकेंगे. इसके लिए आर्किटेक्ट्स की मदद ली जाएगी. केडीए आर्किटेक्ट्स से प्रपोजल मांगने जा रहा है. ताकि बेहतर डिजायन तैयार हो सके और गाड़ियों को पूरा पूरा स्‍पेस मिल सके.

मिल चुका है ग्रीन सिग्‍नल
गुमटी नम्बर 5 मार्केट की एक बड़ी समस्या रोड पर खड़ी रहने वाली गाडिय़ां हैं. इसकी वजह से लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि रोजाना यहां शॉपिंग के लिए आने वालों की तादाद बहुत बड़ी है. ऐसे में लगातार अव्‍यवस्‍थाओं का दौर बना ही रहता है. इस समस्या को हल करने के लिए व्यापारियों ने केडीए ऑफिसर्स से मिलकर दर्शनपुरवा स्थित सेंट्रल पार्क में मल्टीलेवल पार्किग की मांग की थी. इस पार्क का केडीए, नगर निगम, एडमिनिस्ट्रेशन व ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर्स भी निरीक्षण कर ग्रीन सिग्नल दे चुके हैं.

अभी नहीं मिली है एनओसी
हालांकि अभी तक पार्क के लिए श्रम विभाग से केडीए को एनओसी नहीं मिली. केडीए वीसी सौम्या अग्र्रवाल ने बताया कि पार्क का स्वरूप बदले बिना मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी. इसके लिए आर्किटेक्ट्स से डिजायन के प्रपोजल मांगे जाएंगे. उसके बाद इसके डिजायन का फैसला किया जाएगा.

3 गुना पहुंच गई है कीमत
प्राइवेट डेवलपर्स द्वारा बनाए गए 10 परसेंट ईडब्ल्यूएस व 10 एलआईजी फ्लैट्स की रजिस्ट्री के मामले स्टाम्प फीस में अटके हैं. डेवलपर्स के ग्र्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट में 3.95 लाख में ईडब्ल्यूएस फ्लैट और 8.40 लाख में एलआईजी फ्लैट एलॉट किया गया था. पर अब रजिस्ट्री में स्टाम्प फीस नए सर्किल रेट के मुताबिक मांगी जा रही है. नए सर्किल रेट से इन फ्लैट की कीमत 3 गुना तक पहुंच गई. इससे स्टाम्प फीस बहुत महंगी साबित हो रही है.