12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Quick Read: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच देखने के लिए टिकट के रेट हुए तय, क्रिकेट प्रेमी यहां से कराएं अपनी टिकट बुक

India-New Zealand Cricket 25 से 29 नवंबर के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच शुरू हो रहे हैं। इसके लिए टिकटों की दरें तय हो गईं है। टिकट ब्रिकी आनलाइन बुक माई शो के जरिए की जाएगी। वीआइपी पवेलियन बाक्स 6000 और ओल्ड पवेलियन के बाक्स के लिए 5000 रुपये रेट तय किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Quick Read: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच देखने के लिए टिकट के रेट हुए तय, क्रिकेट प्रेमी यहां से कराएं अपनी टिकट बुक

Quick Read: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच देखने के लिए टिकट के रेट हुए तय, क्रिकेट प्रेमी यहां से कराएं अपनी टिकट बुक

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. India-New Zealand Series जैसे-जैसे भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज (India-New Zealand Test) के दिन गुजरते जा रहे हैं। वैसे ही क्रिकेट प्रेमियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। ऐसे में टिकट दर (Cricket Ticket Rate) तय होने से दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल 25 से 29 नवंबर के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच (Green Park Test Match) शुरू हो रहे हैं। इसके लिए टिकटों की दरें तय हो गईं है। टिकट ब्रिकी आनलाइन बुक माई शो के जरिए की जाएगी। इस बार क्रिकेट देखने के लिए वीआइपी पवेलियन 1500 रुपए, पवेलियन ग्राउंड 1000, पवेलियन बालकनी ए 1500, बी जनरल 200, बी गर्ल्स 150, सी बालकनी 500, सी स्टाफ 400, डी चेयर 600, सी पब्लिक 200 रुपये के टिकट दिए जा रहे हैं।

यूपीसीए (UPCA) की तरफ से जारी किए गए टिकटों के रेट

स्टेडियम के वीआइपी पवेलियन बाक्स 6000 और ओल्ड पवेलियन के बाक्स के लिए 5000 रुपये रेट तय किए गए हैं। हालांकि बाक्स के लिए दर्शकों को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से संपर्क करना होगा। एक आला अधिकारी के मुताबिक यह टिकट दरें यूपीसीए की ओर से जारी की गई हैं। वीआइपी बाक्स के रेटों को इस बार कम किया गया है। बताया कि टिकटों की बिक्री शहर व आसपास के जिलों से भी की जा रही है।

यहां से क्रिकेट प्रेमी प्राप्त कर सकते हैं टिकट

बुक माई शो के ग्रीनपार्क बाक्स आफिस से सभी दरों के टिकट मिलेंगे। साथ ही शहर के आईसीआईसीआई बैंक जेएस टावर माल रोड, स्वरूप नगर ब्रांच, गोविंद नगर ब्रांच, आजाद नगर ब्रांच, लालबंगला ब्रांच केडीए क्रासिंग और लखनऊ के इकाना स्टेडियम, हजरतगंज ब्रांच, गोमती नगर ब्रांच में भी टेस्ट मैच के टिकट मिलेंगे। इसी तरह फतेहपुर, उन्नाव, झांसी की सिविल लाइंस ब्रांच और प्रयागराज की सिविल लाइंस ब्रांच से भी दर्शकों को टिकट मिल सकेंगे।