scriptइस विभाग में लेट लतीफ काम हुआ तो जिम्मेदार होंगे दंडित | Time fixed for work in RTO office | Patrika News
कानपुर

इस विभाग में लेट लतीफ काम हुआ तो जिम्मेदार होंगे दंडित

सात दिन में डीएल तैयार होकर पहुंचेगा आपके घर सोमवार से नई व्यवस्था पर कराया जाएगा अमल

कानपुरFeb 16, 2020 / 12:03 pm

आलोक पाण्डेय

इस विभाग में लेट लतीफ काम हुआ तो जिम्मेदार होंगे दंडित

इस विभाग में लेट लतीफ काम हुआ तो जिम्मेदार होंगे दंडित

कानपुर। परिवहन विभाग में अब अपने काम के लिए लोगों को बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विभाग ने हर काम के लिए समय सीमा तय कर दी है। तय समय पर काम न करने वाले कर्मचारी की लापरवाही पर उसे दंडित किया जाएगा। यह व्यवस्था सोमवार से लागू कर दी जाएगी। यह व्यवस्था इसलिए लागू की गई है ताकि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से लेकर वाहनों के पंजीयन में अब आम आदमी को परेशानी न हो।
नहीं चल सकेगी लापरवाही
संभागीय परिवहन अफसरों ने बताया कि सिटीजन चार्टर के लागू होने की वजह से ऑनलाइन व्यवस्था पर पूरा जोर है। इसमें कोई भी किसी का काम ज्यादा दिनों तक टाल नहीं सकेगा और कार्य की लापरवाही का प्रमाण भी रिकार्ड में रहेगा। अब लोक प्रबंधन विभाग ने प्रमुख कार्य पूरे होने की समयावधि तय कर दी है। समय पर काम न होने पर आम आदमी जिले के आरटीओ और उप परिवहन आयुक्त के यहां परिवाद भी दाखिल कर सकेगा।
यह समयावधि तय की गई
लर्निंग डीएल, परमानेंट डीएल, डीएल का रिन्यूअल, डीएल में अंकित पता में संशोधन, डीएल का प्रतिस्थापन, कंडक्टर डीएल, फिटनेस की दूसरी प्रति जारी करना, वाहनों का रीपंजीयन, स्वामित्व हस्तांतरण, वाहन पंजीयन के पता में बदलाव, दूसरे जिले में वाहन ले जाने की एनओसी, लोन अदायगी के बाद उसे कटवाना, विशेष परमिट और नेशनल परमिट। इन सभी कार्यों को सात कार्य दिवस में निस्तारित करने का सर्कुलर जारी किया गया है।
देरी होने पर यहां करें अपील
डीएल या अन्य कार्य के लिए तय अवधि में यदि किसी का डीएल से लेकर वाहन संबंधी काम नहीं होता है तो वह आरटीओ के यहां अपील कर सकता है। तीस कार्य दिवस में आरटीओ को इस मामले का निस्तारण करना होगा। इस अवधि में यदि आपका काम नहीं होता है या फिर आरटीओ के फैसले से आप संतुष्ट नहीं है तो आप उप परिवहन आयुक्त के यहां अपील कर सकते हैं। इसकी भी अवधि तीस दिन है। इसके बाद आखिरी और तीसरी अपील परिवहन आयुक्त के होगी। इसमें दोषी कर्मचारियों से लेकर अफसरों तक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई तक हो सकती है।

Home / Kanpur / इस विभाग में लेट लतीफ काम हुआ तो जिम्मेदार होंगे दंडित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो