27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर चिड़ियाघर में तैयार हुआ अनोखा तितली पार्क, इन 27 प्रकार की रंग बिरंगी तितलियों को देख हो जाएंगे गदगद

अब पार्क बनकर तैयार है। चिड़ियाघर प्रशासन के मुताबिक मई माह में इसके खुलने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
कानपुर चिड़ियाघर में तैयार हुआ अनोखा तितली पार्क, इन 27 प्रकार की रंग बिरंगी तितलियों को देख हो जाएंगे गदगद

कानपुर चिड़ियाघर में तैयार हुआ अनोखा तितली पार्क, इन 27 प्रकार की रंग बिरंगी तितलियों को देख हो जाएंगे गदगद

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. चिड़ियाघर (Chidiyaghar) में सैर सपाटा करने वाले लोगों के लिए आकर्षक तितली पार्क बनाया गया है, जो दर्शकों को खूब लुभाएगा। दरअसल कानपुर चिड़ियाघर (Kanpur Zoo) में कर्नाटक के बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क (Bannerghatta Park) की तरह आकर्षक तितली पार्क (Titli Park) बनाया गया है। ये तितली पार्क (Butterfly Park) लोगों को कर्नाटक की यादें ताजा करेगा। पार्क के अंदर के प्राकृतिक सौंदर्य के रूप में पेड़, पौधे व जंगल दर्शकों को मनमोहक लगेंगे। तितली पार्क में 27 तरह की रंग बिरंगी आंखो को लुभाने वाली तितलियां दिखाई देंगी, जो देश में 5 प्रजातियों में पाई जाती हैं। इस पार्क को बनाने के लिए वर्ष 2015 में शासन से 2.57 करोड़ रुपए मिले थे। मगर आपसी विवाद के चलते निर्माण कार्य ठप हो गया था। फिर 2019 में दोबारा कार्य शुरू हुआ। जिसके बाद अब पार्क बनकर तैयार है।

इस तरह बनाया आकर्षक पार्क

चिड़ियाघर प्रशासन के मुताबिक मई माह में इसके खुलने की संभावना है। चिड़ियाघर प्रशासन ने पार्क के निर्माण में देश के अलग-अलग चिड़ियाघरों के तितली पार्कों के सुंदर दृश्यों को लिया है। पार्क में पॉली हाउस चंडीगढ़ की तरह, झरना नैनीताल और छोटी पहाड़ियां व तितली बॉक्स को रायपुर चिड़ियाघर की तर्ज पर बनाया गया है। कीट वैज्ञानिक नीतू पांडेय ने बताया कि वातावरण को सामान्य रखने के लिए पार्क में बने दो पॉली हाउस के अंदर झरना बनाया गया है। जिससे ज्यादा गर्मी या ज्यादा सर्दी पड़ने पर तितलियों को सुरक्षित रखा जा सके। पार्क निर्माण में लकड़ी का प्रयोग अधिकाधिक है। अंदर का नजारा पूरी तरह से प्राकृतिक है। इसके साथ एक थैच हाउस बनाया गया, जहां पर ट्रिप में घूमने आए बच्चों को बैठाकर तितलियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इन तितलियों को देखने का उठाएंगे लुत्फ

लेमन पैंसी, पेंटेड लेडी, प्लेन टिगर, ब्लू पैंसी, चॉकलेट पैंसी, कॉमन बैरन, कॉमन जेजेबेल, कैबेज व्हाइट, कॉमन इमीग्रांट, कॉमन मोरमोन, लाइन बटर फ्लाई, इंडियन प्लान बोब, स्माल ब्रांडेड स्वीफ्ट, कॉमन पिरट, डार्क ग्रास ब्लू, पी ब्लू आदि तितलियां दिखेंगी।