29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार जा रही टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई, एक दर्जन यात्री घायल, मच गई चीख पुकार

प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

2 min read
Google source verification
बिहार जा रही टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई, एक दर्जन यात्री घायल, मच गई चीख पुकार

बिहार जा रही टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई, एक दर्जन यात्री घायल, मच गई चीख पुकार

कानपुर देहात-जिले के सिकंदरा में हाईवे पर देर रात उस समय चीख पुकार मच गई। जब एक एक टूरिस्ट बस आगे जा रहे ट्रक में का घुसी। दरअसल टूरिस्ट बस राजस्थान से बिहार जा रही थी। सिकंदरा के पास हाई-वे पर आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, इससे बस ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार एक दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। जोरदार टक्कर लगने से बस में हड़कंप मच गया। सवारियों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को सीएचसी सिकंदरा में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बताया गया कि राजस्थान प्रांत के भेवाड़ी से 15 सवारियां लेकर एक टूरिस्ट बस देर रात बक्सर बिहार जा रही थी। सिकंदरा के पास हाईवे आगे जा रहे ट्रक चालक ने एकाएक ब्रेक लिए, जिससे बस ट्रक से टकरा गई। इससे चालकों के अलावा बस में सवार एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में सवार सभी घायल यात्रियों को बाहर निकला और सीएचसी सिकंदरा पहुंचाया। आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम ने कर्मचारियों की मदद से सभी घायल यात्रियों के इलाज में जुट गए।

डॉ. सलिल संचान ने बताया कि जो लोग गम्भीर रूप से घायल मरीज थे, उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों में ज्यादातर लोग रास्थान व बिहार के हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी केशव कुमार चौधरी मय फोर्स के अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हालचाल लिया एवं घटना की विस्तार से जानकारी ली। एसपी ने बताया कि टूरिस्ट बस के आगे ट्रक चल रहा था, अचानक ट्रक के रूकने से बस उससे जा टकराई है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Story Loader