प्लाज़ा पर जाम के बाद छिटपुट घटनाओं व मारपीट की जानकारी मिलते ही रनिया अकबरपुर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहाँ अनियंत्रित भीड व जाम की स्थित देख पुलिस कर्मियों के भी छक्के छूट गये। लेकिन वाहनों के बीच से होकर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और धीरे धीरे वाहनों को निकाला और यातायात की रफ्तार बढ़ाई। इस बीच मोटरसाइकिल चालकों को भी टोल से निकलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं मौके पर पहुंचे टोल मैंनेजर ने कर्मचारियों को समझाया, जिसके बाद वाहन चालक माने। जाम की स्थित व मामला बिगड़ता देख कई वाहन स्वामियों को वापस अकबरपुर आकर दूसरे रास्ते से अपना सफर तय करना पड़ा। एएसपी मनोज सोनकर ने बताया कि अचानक नोट बंद करने की सूचना पर हड़कम्प मच गया था जिसके चलते प्लाज़ा पर जाम लगा हुआ था। हालांकि पुलिस भेजकर यातायात सुचारु कराया गया है, विवाद की कोई स्थिति नहीं है।