15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोट को लेकर कटा बवाल, 12 घंटे से टोल प्लाज़ा पर लगा भीषण जाम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सौ एवं एक हजार रुपये के नोट बंद करने के आदेश के बाद मानो देश में भूचाल सा आ गया हो।

2 min read
Google source verification

image

Akansha Singh

Nov 09, 2016

toll

toll

कानपुर देहात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सौ एवं एक हजार रुपये के नोट बंद करने के आदेश के बाद मानो देश में भूचाल सा आ गया हो। रात 12 बजे के बाद से नोट बंद करने की जानकारी के बाद सड़कों गलियों और कूंचों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। देर रात तक लोग गपशप मारते नजर आये। सड़कों पर अपने वाहनों से जा रहे लोगों को ही रात में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिसकी भारी कीमत कार चालकों व ट्रक चालकों को चुकानी पड़ी। 100 के नोट न होने के चलते कई वाहन चालकों को जद्दोजहद तो तमाम वाहन स्वामियों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ा। जिले के बारा टोल प्लाज़ा पर जानकारी मिलते ही टोल पर खड़े वाहन चालकों से प्लाज़ा कर्मियों ने पांच सौ व एक हजार के नोट लेने से मना कर दिया। जिसके बाद वाहन स्वामी व टोल कर्मी आमने सामने हो गये। काफी जद्दोजहद के बाद कर्मचारियों से हाथपाई भी हो गयी। जिसके बाद प्लाज़ा पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी।


प्लाज़ा पर जाम के बाद छिटपुट घटनाओं व मारपीट की जानकारी मिलते ही रनिया अकबरपुर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहाँ अनियंत्रित भीड व जाम की स्थित देख पुलिस कर्मियों के भी छक्के छूट गये। लेकिन वाहनों के बीच से होकर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और धीरे धीरे वाहनों को निकाला और यातायात की रफ्तार बढ़ाई। इस बीच मोटरसाइकिल चालकों को भी टोल से निकलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं मौके पर पहुंचे टोल मैंनेजर ने कर्मचारियों को समझाया, जिसके बाद वाहन चालक माने। जाम की स्थित व मामला बिगड़ता देख कई वाहन स्वामियों को वापस अकबरपुर आकर दूसरे रास्ते से अपना सफर तय करना पड़ा। एएसपी मनोज सोनकर ने बताया कि अचानक नोट बंद करने की सूचना पर हड़कम्प मच गया था जिसके चलते प्लाज़ा पर जाम लगा हुआ था। हालांकि पुलिस भेजकर यातायात सुचारु कराया गया है, विवाद की कोई स्थिति नहीं है।