
Kanpur Dehat में चली तबादला एक्सप्रेस,14 निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में एसपी ने किया बड़ा बदलाव
Kanpur Dehat Transfer News: कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए जिले में 13 निरीक्षक व 1 उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदल कर दिया है।
एक साथ 14 निरीक्षक व उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में किए गए बदलाव के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और निरीक्षक व उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव के बाद वही अब माना जा रहा है कि जल्द ही कई लंबे समय से थाने में जमे बैठे पुलिसकर्मियों के भी कार्य क्षेत्र में बदलाव देखने को मिल सकता है।
किसको कहां भेजा
एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने तबादला एक्सप्रेस चलाकर पुलिस लाइन से सतीश कुमार सिंह कार्यवाहक थाना प्रभारी अकबरपुर बनाया है। प्रभारी निरीक्षक डेरापुर सुरजीत सिंह को प्रभारी निरीक्षक रसूलाबाद बनाया है।
प्रभारी निरीक्षक बरौर विजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक डेरापुर बनाया है। प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा संजेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक गजनेर बनाया है। प्रभारी निरीक्षक गजनेर प्रमोद कुमार शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक भोगनीपुर बनाया है।
प्रभारी आईजीआरएस / सीसीटीएनएस अमरेन्द्र बहादुर सिंह को प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा बनाया है। निरीक्षक अपराध थाना भोगनीपुर महेंद्र सिंह को थाना प्रभारी बरौर बनाया है। अकबरपुर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को प्रभारी निरीक्षक मूसानगर बनाया है।
प्रभारी निरीक्षक सट्टी उमाशंकर सिंह को प्रभारी रिट सेल बनाया है। थानाध्यक्ष मूसानगर उपनिरीक्षक शिव शंकर को थानाध्यक्ष सट्टी बनाया है। प्रभारी रिट सेल विनोद कुमार मिश्रा को प्रभारी स्पेशल टीम बनाया है। प्रभारी स्पेशल टीम प्रवीन कुमार को प्रभारी जनसूचना सेल बनाया है।
प्रभारी मीडिया सेल देवेन्द्र विक्रम सिंह को निरीक्षक अपराध थाना भोगनीपुर बनाया है। इसी के साथ थाना प्रभारी रसूलाबाद रामगोविन्द मिश्रा को प्रभारी मीडिया सेल बनाया गया है।
उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में हो सकता है बदलाव
कानपुर देहात में 5 क्षेत्राधिकारी,14 निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कई थानों के उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया जा सकता है।
इसके साथ ही अपराधिक छवि के लोगों के साथ संबंध रखने वाले पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ऐसे पुलिसकर्मियों की जानकारी एकत्र कर रहे हैं। जिनके संबंध अपराधिक छवि के लोगों से है।
Published on:
12 Jun 2023 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
