29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईएएस अफसर का स्थानांतरण: कानपुर डीएम भेजे गए अलीगढ़, फर्रुखाबाद सहित कई जिलों में भी बदलाव

उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। जिसमें कानपुर, फर्रुखाबाद सहित अन्य जिले व महानगर शामिल है। गाजियाबाद के डीएम को कानपुर भेजा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
आईएएस अफसर का स्थानांतरण: कानपुर डीएम भेजे गए अलीगढ़, फर्रुखाबाद सहित कई जिलों में भी बदलाव

कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी

उत्तर प्रदेश में 19 आईएएस अफसर का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें कानपुर अलीगढ़, गाजियाबाद, फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी भी शामिल है। इसके अतिरिक्त विकास प्राधिकरण के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है। ‌कानपुर डीएम विशाखा जी की जगह गाजियाबाद डीएम को भेजा गया है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और केंद्रीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार स्थानांतरण किए जाने की चर्चा है।

यह भी पढ़ें: सड़क को हाथ से उखाड़ने का वीडियो, अखिलेश यादव का ट्वीट, अधिशासी अभियंता बोले- सड़क अच्छी

प्रदेश सरकार के स्थानांतरण सूची के अनुसार कानपुर के डीएम विशाख जी को अलीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को भेजा गया है। इसके अतिरिक्त अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद स्थानांतरित किया गया है। श्रम विभाग से निशा आनंद को अमेठी का डीएम बनाया गया है। जबकि राज्य संपति विभाग से बीके सिंह को फर्रुखाबाद के डीएम के रूप में भेजा गया है। जबकि जौनपुर की जिम्मेदारी रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार को दी गई है।

विशाखा जी की पत्नी उन्नाव की डीएम

कानपुर के डीएम विशाख जी की पत्नी अपूर्वा दुबे उन्नाव की जिलाधिकारी है। विशाखा जी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद ग्राउंड जीरो पर कुछ ऐसे काम किये। जिससे वह चर्चा में आ गए। उर्सला अस्पताल में एक आम मरीज बन लाइन में खड़े होकर पर्चा बनवाया। इस दौरान ही उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण भी किया। मूलत इडुक्की केरल के रहने वाले विशाखा जी इसके पहले मुख्यमंत्री के विशेष सचिव भी रह चुके हैं।

Story Loader