स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हिम्मत सिंह का गड़ा में चल रहे शिक्षकों के प्रशिक्षण में नवाचार किया जा रहा है। यहां विज्ञान विषय की तैयार की जा रही वर्ग पहली शिक्षण में सहेली के मानिन्द काम आएगी।
साथ ही इससे विषयगत जानकारियां प्राप्त करने में भी आसानी होगी। मुख्य दक्ष प्रशिक्षक वेलचंद पाटीदार ने बताया कि दक्ष प्रशिक्षक अब्दुल सलीम शेख तथा जगदीशचंद्र सुथार के निर्देशन में 93 प्रशिक्षणार्थियों के चार समूह बनाए हैं। उन्हें कक्षा 10 के विज्ञान पुस्तक के सोलह अध्यायों के लिए 32 वर्ग पहेलियां बनाने की जिम्मेदारी दी है।
इन 32 वर्ग पहेलियों में प्रत्येक पहेली में एक अध्याय के न्यूनतम 15-20 प्रश्न व उनके उत्तर शामिल होंगे। इस प्रकार सभी 16 अध्यायों से लगभग 400 प्रश्नोत्तर पहेली के माध्यम से कमजोर से लेकर प्रतिभावान विद्यार्थियों तक को परिणामसुधार पर मदद करेंगे। प्रत्येक वर्ग पहेली में विज्ञान की तीनों ही श्रेणियां जीव, भौतिक व रसायन की विषयवस्तु शामिल होगी।
विषयगत कठिनाई दूर करने के साथ ही विषयवस्तु के प्रति रुचि जागृत करने में नवनियुक्त अध्यापकों का यह हुनर वरदान साबित होने की उम्मीद है। 20 जून को प्रत्येक वर्ग पहेली में से नमूने के तौर पर प्रशिक्षणार्थियों की ओर से डेमो भी दिया जाएगा। इधर, प्रशिक्षण में बुधवार को विद्यालय में दैनिक कामकाज के साथ ही परीक्षा परिणाम व छात्र स्कोलर रजिस्टर की प्रविष्टि सोफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करने की जानकारी दी गई।
आईसीटी एक्सपर्ट संदीप जोशी ने अधिकतम एकसत्र में 1 हजार विद्यार्थियों की प्रविष्टि वाली क्षमता के सोफ्टवेयर में स्कोलर रजिस्टर तैयार करने के संबंध में बताया। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मॉडल स्कूल में शिक्षकों को योग प्रशिक्षण अवनी जुआ देगी।