
कानपुर देहात. गांव से बाइक पर सवार होकर ककवन किसी काम से जा रहे थे, बाइक जैसे ही बिल्हौर रसूलाबाद मार्ग पर पहुंची। तभी ककवन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गयी, टक्कर इतनी तेज थी कि दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। एकाएक पिकअप अनियंत्रित होकर दूर जा पलटी। घटना को देख राहगीर वहां एकत्रित हो गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना देते हुए घायल को उठाकर सुरक्षित किया। बताया गया कि कानपुर नगर व देहात जनपद का बॉर्डर होने के चलते पुलिस में ऊहापोह की स्थिति बनी रही, काफी समय बाद जब वहां पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों में आक्रोश पनप चुका था। ग्रामीणों ने हो हल्ला काटा लेकिन समझा बुझाकर शांत कराया दिया गया। इसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर घायल को ककवन सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के खेड़ाकुर्सी गांव निवासी 18 वर्षीय सत्यम अपने मामा पन्ना व अपने चाचा सुरेंद्र निवासी खेड़ाकुर्सी के साथ बाइक पर सवार होकर ककवन जा रहे थे। तभी पलिया बांसखेड़ा चौराहा पर पहुंचते ही ककवन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक उछलकर दूर जा गिरी और पिकप तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित होकर करीब 20 मीटर दूर खेंतो में जा पलटी। भीषण टक्कर के चलते बाइक सवार सत्यम व उसके मामा की तत्काल मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं चाचा सुरेंद्र लहूलुहान हो गए। इस भयावह घटना से हाहाकार मच गया। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और घायल चाचा सुरेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ककवन में भर्ती कराया, जहां हालत में सुधार न होता देख कानपुर भेज दिया। बताया गया इधर देर से पहुंची पुलिस को देख लोग हो हल्ला काटने लगे। लेकिन जैसे तैसे समझाकर भीड़ को शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि रोजाना दूध की गाड़ियां तेज रफ्तार से यहां से गुजरती है। इसी बीच सुबह स्कूल जाते बच्चों व राहगीरो को खतरा रहता है। इसलिए कुर्सीखेड़ा गांव के सामने ब्रेकर बनवाने की ग्रामीणों ने मांग की है। उधर दुर्घटना के बाद घटना को अंजाम देने वाली पकड़ी गई पिकप को छुड़ाने के लिए राजनीतिज्ञ पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। वहीं पुलिस के अनुसार दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
22 Apr 2018 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
