18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर के दो छात्रों ने दृष्टिहीनों के लिए बनाई खास कैप, जो करेगी राह आसान, बताई उसकी खूबियां

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के इन दोनों छात्रों को यह प्रेरणा आइडिया अटल इनोवेशन मिशन के विशेषज्ञों द्वारा मिला था। इन होनहार छात्रों ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक की मदद से ब्लाइंड कैप को तैयार कर लिया। इसके इस्तेमाल से सामने कोई अवरोध आने पर इसमें लगा सेंसर उन्हें सतर्क करेगा।

2 min read
Google source verification
कानपुर के दो छात्रों ने दृष्टिहीनों के लिए बनाई खास कैप, जो करेगी राह आसान, बताई उसकी खूबियां

कानपुर के दो छात्रों ने दृष्टिहीनों के लिए बनाई खास कैप, जो करेगी राह आसान, बताई उसकी खूबियां

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. अब दृष्टिहीनों को बड़ी राहत देने के लिए कानपुर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के 9वीं के दो छात्रों ने मिलकर ब्लाइंड कैप बनाया है। सेंसरयुक्त इस कैप को सिर पर लगाने के बाद यह दृष्टिहीनों की राह आसान करेगी। छात्रों ने तैयार की इस कैप को ब्लाइंड कैप (Blind Cap) नाम दिया है, इसके इस्तेमाल से सामने कोई अवरोध आने पर इसमें लगा सेंसर उन्हें सतर्क करेगा।

छात्रों ने बताई प्रोटोटाइप की खासियत

यह कमाल कानपुर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में नौवीं के छात्र मयंक शुक्ला व यश शुक्ला ने कर दिखाया है। इन होनहार छात्रों ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक की मदद से ब्लाइंड कैप को तैयार कर लिया। यह आइडिया अटल इनोवेशन मिशन के विशेषज्ञों ने उन्हें दिया था। बताया कि कैप में अल्ट्रा सोनिक सेंसर लगा है और आड्रिनो यूनो की प्रोग्रामिंग की गई है। कैप को पहनने के बाद अगर किसी तरह की कोई चीज दृष्टिहीन के सामने आती है तो कैप में लगा बजर तेज आवाज करेगा।इससे वह व्यक्ति सतर्क हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैप को तैयार करने में 250 रुपये खर्च आया है।

इस तरह काम करती है ब्लाइंड कैप

छात्रों का मार्गदर्शन करने वाले अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज अवनीश मेहरोत्रा ने बताया कि अल्ट्रासोनिक सेंसर से इनपुट बजर को जाता है। फिर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए यह आउटपुट के रूप में बजर से उस व्यक्ति के पास पहुंच जाता है, जो कैप का उपयोग कर रहा होता है। कैप का प्रोटोटाइप तैयार होने के बाद लैब में 20 से अधिक व्यक्तियों की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें यह कैप पहनाई गई। यह परीक्षण में प्रयोग पूरी तरह सफल रहा। छात्रों ने जो कैप तैयार की है, उसकी जानकारी आइआइटी के प्रोफेसरों व अटल इनोवेशन मिशन के विशेषज्ञों को दी गई है। अटल इनोवेशन मिशन के विशेषज्ञों ने इस प्रोटोटाइप की सराहना की है।