
Kanpur dehat में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, दो युवक सेंगुर नदी में डूबे
Kanpur news: कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के परौख गांव से गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लिए सेंगुर नदी पहुंचे दो युवक विसर्जन के दौरान गहरे पानी में डूब गए। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम के साथ डेरापुर एसडीएम व सीओ भी पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई गई लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों युवकों का कुछ भी पता नहीं चल सका था।
बताते चलें कि कानपुर देहात के परौख गांव में गणेश महोत्सव के आयोजन कि लिए रखी गई प्रतिमा को गांव के लोग विसर्जन के लिए सेंगुर नदी पहुंचे थे। प्रतिमा विसर्जन के बाद नहाते समय परौख निवासी अंकित (22) व पुत्तू (20) गहराई में चले गए और डूब गए। दोनों युवकों को डूबता देख मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने पानी में कूद कर बचाने का प्रयास भी किया लेकिन देखते ही देखते दोनों ही युवक लापता हो गए। वही सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ डेरापुर एसडीएम शालिनी उत्तम, सीओ शिव ठाकुर मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू करवाई। लेकिन खबर लिखे जाने तक नदी में डूबे युवकों का पता नहीं चल सका था।
वही घटना को लेकर सीओ डेरापुर ने बताया कि विसर्जन के दौरान दो युवक पानी में डूब गए थे।गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है। वही आयोजकों ने प्रतिमा विसर्जन की सूचना पुलिस को नहीं दी थी।
Published on:
26 Sept 2023 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
