
इस विदेशी खूबसूरत मॉडल को देखिए, इसे भारत में कुछ मदद चाहिए
कानपुर. गजब की मॉडल है। यूक्रेन में उसके लाखों दीवाने हैं। एक झलक देखने को बेताब रहते हैं। .... लेकिन उसे भारत और भारत के लोग पसंद हैं। इसी कारण दिसंबर 2017 को नई दिल्ली पहुंची तो इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर मालूम हुआ कि कुछ हरकतों के कारण उसे भारत में प्रवेश नहीं मिल सकता है। ऐसे में उसने भारत के लोगों से याराना बढ़ाने और भारत की दुनिया को समझने के लिए गलत रास्ता अख्तियार कर लिया। वह नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुस गई। काफी दिन इधर-उधर टहलती रही। वापसी की कोशिश के दौरान उसे पुलिस ने दबोच लिया। जेल जाना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद हाईकोर्ट से जमानत तो मिल गई, लेकिन जमानतगीर मिलना मुश्किल हैं। जैसे-तैसे दो नौजवान तैयार हुए, लेकिन एक शर्त सुनकर पीछे हट गए। खबर मिलने पर कानपुर के दो नौजवानों में जोश जागा और पहुंच गए खूबसूरत हसीना के पास। जमानत के लिए तैयार थे, अचानक फिर वही शर्त सामने आई तो पीछा छुड़ाकर भाग निकले। यह सच्चा किस्सा है यूक्रेन की दिलकश मॉडल डारिया मोलचन का, जोकि गोरखपुर की जेल में कैद हैं। आखिर वह शर्त कैसी और क्या है, जिसके कारण चार नौजवान डारिया से दूर भाग चुके हैं, यह जानने के लिए खबर में आगे चलते हैं।
20 साल की खूबसूरत मारिया पर मरते हैं लाखों लोग
शर्त के बारे में बताएंगे, पहले डारिया मोलचन के बारे में जान लीजिए। करीब 20 बरस की डारिया का यूक्रेन में जलवा है। लाखों की संख्या में उसके दीवाने हैं। विज्ञापन की दुनिया की रानी है। डारिया का गुनाह यह है कि उसने नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से प्रवेश हासिल किया है। डारिया बताती है कि भारत को करीब से समझने के लिए वह 28 दिसंबर 2017 को पासपोर्ट और वीजा लेकर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची तो उसे बैरंग लौटा दिया गया। कारण बताया गया कि फूहड़ता फैलाने के कारण उसे भारत में कालीसूची में दर्ज किया गया है। अब डारिया के सामने कोई रास्ता नहीं था तो किसी ने उसे अवैध तरीके से घुसपैठ करने के लिए उकसा दिया।
दिल्ली वाला दोस्त नेपाल से लेकर आया, एसटीएफ ने पकड़ा
डारिया की कहानी दिलचस्प है। हवाईअड्डे से बैरंग लौटाने पर उसने दिल्ली वाले दोस्त इमशान से मदद मांगी तो उसने नेपाल में मिलने के लिए कहा। इधर, इमशान अपनी कार से नेपाल पहुंचा और डारिया को गांव-जंगल के रास्ते गोरखपुर पहुंचा दिया। भारत में बेखौफ घूमने के लिए इमशान ने डारिया का फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा दिया। बीती दो अप्रैल 2018 को गिरफ्त में आने के बाद डारिया के कब्जे से यह लाइसेंस बरामद भी हुआ। लाइसेंस पर डारिया का फोटो चस्पा है, लेकिन नाम लिखा गया है मरिना अमन मेहता। गोरखपुर में एसटीएफ के इंस्पेक्टर बताते हैं कि डारिया को तीन अप्रैल को नेपाल से दुबई के लिए उड़ान भरनी थी, इसलिए नेपाल जाना चाहती थी। डारिया ने अपना पता यूक्रेन में सूमी 85, किरोवा स्ट्रीट बताया है।
सगे भाई आए और भाग गए, फिर कनपुरिए भाग निकले
अब डारिया से संबंध बनाने की शर्त सुनिए। एसटीएफ ने डारिया मोलचन को फर्जी दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने और विदेश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। 12 अप्रैल को जिला जज ने उसकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। इसके बाद उसे हाईकोर्ट से जमानत को मिल गई, लेकिन जमानतगीर का इंतजाम नहीं हुआ। खबर मिलने पर बड़हलगंज के दो भाइयों के जमानत लेकर डारिया से रिश्ते जोडऩे का प्रयास किया। कागजात जमा करने के बाद दोनों भाइयों के सामने एक शर्त आई। दोनों से डारिया के बारे में पूछा गया कि यदि वह हाजिर नहीं हुई तो यूक्रेन से कैसे लेकर आएंगे। इस सवाल और शर्त पर दोनों भाई पीछे हट गए। जिसके बाद कचहरी पहुंचकर दोनों भाइयों ने प्रार्थना पत्र देकर निजी कारणों से डारिया का जमानत लेने से इंकार कर दिया। सीजेएम कृष्ण कुमार सिंह ने आवेदन स्वीकृत कर लिया है। उसके बाद कानपुर के दो जमानतदार सामने आए। उनका पुलिस वेरीफिकेशन कराया जा रहा था कि उन्हें भी अजीबो-गरीब शर्त के बारे में मालूम हुआ तो कनपुरिये भी पीछे हट गए।
अब नए दो नौजवानों की तलाश में है मॉडल डारिया
डारिया के वकील बताते हैं कि जमानत लेने के लिए दो जमानतगीरों की तलाश जारी है। उन्होंने कहाकि ऐसा कोई नियम नहीं है कि अभियुक्त हाजिर नहीं होगा तो जमानतगीरों का फांसी पर लटका दिया जाएगा। दूतावास के जरिए डारिया को बुलाना संभव है, लेकिन स्थानीय पुलिस के अधिकारी जमानतगीरों को डराकर डारिया को जेल में रोकना चाहते हैं। उधर, एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, डारिया के मोबाइल फोन में दिल्ली के एक पुलिस अधिकारी की आपत्तिजनक तस्वीर मिली। इस तस्वीर को जांच के लिए दिल्ली की फारेंसिक लैब भेजा गया था।
Published on:
01 Jun 2018 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
