27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘यूपी में का बा’: अखिलेश यादव ने लिखी कविता, यूपी में झूठे केस की बहार बा, अगली बार भाजपा बाहर बा

Akhilesh Yadav :कानपुर देहात पुलिस ने यूपी में का बा गाने वाली बिहार की नेहा सिंह राठौर को दिल्ली जाकर नोटिस थमाया तो अखिलेश यादव ने इस मामले में एक कविता ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है।

2 min read
Google source verification
'यूपी में का बा': अखिलेश यादव ने लिखी कविता, यूपी में झूठे केस की बहार बा, अगली बार भाजपा बाहर बा

'यूपी में का बा': अखिलेश यादव ने लिखी कविता, यूपी में झूठे केस की बहार बा, अगली बार भाजपा बाहर बा

Samajwadi party Akhilesh Yadav :कानपुर देहात पुलिस ने बिहार की रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को मंगलवार रात उनके दिल्ली स्थित घर पर 160 सीआरपीसी की नोटिस दी है।

नोटिस थाना प्रभारी अकबरपुर प्रमोद कुमार शुक्ला ने नेहा सिंह राठौर को जारी करते हुए 7 सवाल पूछे हैं। जिसका जवाब 3 दिन के अंदर कानपुर देहात पुलिस को देना है।

जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख‍िलेश यादव ने एक कव‍िता ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि "यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा,"....

योगी सरकार पर कसा तंज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख‍िलेश यादव ने ट्वीट पर एक कविता लिखी है। उन्होंने लिखा है कि -

"यूपी में का बा,

यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा,

यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा,

यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा,

यूपी में कारोबार का बंटाधार बा,

यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा,

यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा,

यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा,

यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा,"

अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व बीजेपी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर जमकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। वही अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में नेहा सिंह राठौर की नोटिस लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है।

योगी सरकार व डीएम पर साधा था निशाना

कानपुर देहात में 13 फरवरी को मां बेटी की झोपड़ी के अंदर जलकर दर्दनाक हुई मौत के बाद नेहा सिंह राठौर ने बुलडोजर और डीएम कानपुर देहात पर सवाल खड़े करते हुए एक गीत गाया था।

गीत में नेहा सिंह राठौर ने कहा था कि "बाबा के दरबार में घर बार ढह रहे हैं, मां-बेटी को आग में झोंका जा रहा है।

"बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है. यूपी में का बा बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा. बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर बार बा,।

यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा." इसके साथ अधिकारियों और लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते हुए नेहा ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा था.