इसके बाद प्रभारी मंत्री ने प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट का निरीक्षण भी किया। वहाँ भी अव्यवस्था दिखी, जिसके बाद सीएमओ को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण करते हुए प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में पहुंचकर कोरोना वायरस से बचने के लिये लोगो को जानकारी दी और सावधानी बरतने के निर्देश दिए। जनपद में बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित 38 गांव में फसलों के हुए नुकसान को लेकर 1742 किसानों को 1 करोड़ 75 लाख रुपये की सहायता राशि के प्रमाण पत्र दिए और पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किये गए। इस बीच शिवली क्षेत्र के मड़ौली में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मृत्यु के मामले में 4 लाख सहायता राशि परिजन के खाते में ट्रांसफर किये गए।
वहीं प्रभारी मंत्री ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के लिये बनाये गए आइसोलेशन वार्ड और प्लास्टिक सर्जरी एव बर्न यूनिट हाल का निरीक्षण किया गया है। साथ ही पीड़ित किसानों व आकाशीय बिजली पीड़ित परिजनों को राहत राशि प्रदान की गई है।