
यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियां जोर- शोर है। सभी राजनीतिक दलों ने लगभग अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। वहीं दूसरे चरण की नामांकन में अब केवल दो दिन का समय बचा है।
बीजेपी के लिए इस समय अपने नेताओं को खुश रखना सबसे बड़ी समस्या है और बागियों ने सिर दर्द को बढ़ा दिया है। कानपुर में मेयर टिकट को लेकर गुटबाजी एक बार फिर सामने आई है। इससे पहले गाजियाबाद में मेयर टिकट को लेकर बीजेपी में खींचतान की बात सामने आई थी।
यह भी पढ़ें: सड़कों पर धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश
बीजेपी में खुलकर सामने आई गुटबाजी
कानपुर में मेयर टिकट के लिए बीजेपी में गुटबाजी बढ़ती जा रही है। एक दूसरे के टिकट को कटवाने के लिए कई तरह की चाल चली जा रही है। इसी सिलसिले में कानपुर में नीतू सिंह के नामांकन जुलूस के फर्जी पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं। नीतू सिंह को कानपुर से बीजेपी के मेयर पद के टिकट का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। लेकिन अब फर्जी पोस्टर ने उनकी समस्या बढ़ा दी है।
सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्टर वायरल होने के बाद बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि यह किसी ने जानबूझकर किया है। अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसके पीछे किसी साजिश है। नीतू सिंह वर्तमान सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी है।
यह भी पढ़ें: Atique Ahmad: असद और मोहम्मद मुस्लिम का हुआ ऑडियो वायरल, यूपी एसटीएफ ने बिल्डर को उठाया
10 मेयर उम्मीदवारों के नाम पर लगी है मोहर
वहीं कुछ नेताओं का कहना है कि पचौरी गुट के विरोधियों ने सोशल मीडिया पर खेला किया है। इस पोस्टर के वायरल होने के बाद बीजेपी की स्थानीय इकाई में मच गया है। बीजेपी ने अभी तक कानपुर मेयर प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। अभी तक बीजेपी मे 10 मेयर प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगाई है। वहीं 7 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना बाकी है। दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया में 2 दिन का समय बचा है।
Updated on:
22 Apr 2023 09:49 am
Published on:
22 Apr 2023 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
