वायरल लेटर पर डीसीपी हेड क्वार्टर को दी गई जांच, डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया
डीसीपी साउथ, इंस्पेक्टर ने कहा था कि मुकदमा फर्जी बंद कर दो। सीओ के पेशकार को पैसे देने के नाम पर रिश्वत मांगा। वायरल ऑडियो में खुद को नियमित नजराना मांग रहा
कानपुर. थाना गुजैनी में तैनात उपनिरीक्षक राजेश बाजपेई के वायरल ऑडियो मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर डीसीपी दक्षिण ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। जांच एसीपी बाबूपुरवा को दी गयी है। मामला गुजैनी थाना क्षेत्र का है।