पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात. प्रभारी मंत्री ने जनपद में कोविड-19 की हकीकत जांचने के लिये जिले के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने मोबाइल नम्बरों के जरिए मरीजो से बात कर उनके स्वास्थ्य के हालचाल लिए। प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर किया। यहां उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर की गई तैयारी को देखा। प्रभारी मंत्री से जब जिला अस्पताल में बंद पड़े वेन्टीलेटरों और जनपद में दर्जनों एम्बुलेंस कबाड़ होने के बारे में पूछा गया तो प्रभारी मंत्री ने बताया कि शिकायत मिली है, जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कोरोना काल मे कोविड मरीजों से अतिरिक्त पैसा वसूलने वाले प्राइवेट हॉस्पिटलो को चिन्हित करके कार्यवाही करने के निर्देश दिए।